देश – फ्रेमलेस डिजाइन वाले 40 इंच के किफायती Smart TV, सबसे सस्ता ₹11999 का, मिलेगा डॉल्बी साउंड – #INA
40 इंच का स्मार्ट टीवी लेने की सोच रहे हैं, तो अब देर न करें। अमेजन और फ्लिपकार्ट पर बिना किसी ऑफर आप बेहद सस्ते दाम में 40 इंच का स्मार्ट टीवी खरीद सकते हैं। हम आपको जिन टीवी के बारे में बता रहे हैं, उनमें सबसे सस्ता केवल 11,999 रुपये का है। इन टीवी में आपको शानदार डॉल्बी साउंड मिलेगा। ये टीवी जबर्दस्त प्रीमियम लुक के साथ आते हैं। इन टीवी का फ्रेमलेस डिजाइन आपको काफी पसंद आएगा। तो आइए जानते हैं इन टीवी की कीमत और फीचर्स के बारे में।
Foxsky 102 cm (40 inch) Full HD LED Smart Android TV (40FSFHS)
फ्रेमलेस डिजाइन वाला यह टीवी फ्लिपकार्ट पर बिना किसी ऑफर 11,999 रुपये का मिल रहा है। फीचर्स की बात करें, तो इस टीवी में आपको 1920×1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ फुल एचडी डिस्प्ले मिलेगा। टीवी 60Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसमें साउंड आउटपुट 30 वॉट का है। टीवी में आपको डॉल्बी विजन ऐटमॉस भी मिलेगा। यह ऐंड्रॉयड टीवी क्वॉड कोर प्रोसेसर पर काम करता है। टीवी में नेटफ्लिक्स, यूट्यूब और प्राइम वीडियो ऐप इन-बिल्ट मिलते हैं।
VW 101 cm (40 inches) Playwall Frameless Series Full HD Android Smart LED TV VW40F2 (Black)
फ्रेमलेस डिजाइन वाले इस टीवी की कीमत अमेजन इंडिया पर 13,999 रुपये है। टीवी में 60Hz के रिफ्रेश रेट और 178 डिग्री के व्यूइंग ऐंगल के साथ फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। टीवी की पिक्चर क्वॉलिटी को Quantum Lucent टेक्नोलॉजी और शानदार बना देती है। दमदार साउंड के लिए टीवी में बॉक्स स्पीकर के साथ स्टीरियो सराउंड साउंड दिया गया है। टीवी का साउंड आउटपुट 24 वॉट का है। कंपनी का यह ऐंड्रॉयड टीवी पीसी कनेक्टिविटी भी ऑफर करता है।
Acer 100 cm (40 inches) Advanced I Series Full HD Smart LED Google TV AR40GR2841FDFL (Black)
एसर का यह टीवी शानदार फ्रेमलेस डिजाइन के साथ आता है। इसकी कीमत अमेजन पर 17,999 रुपये है। यह टीवी 1.5जीबी रैम और 16जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसमें फुल एचडी रेजॉलूशन के साथ 60Hz का रिफ्रेश रेट ऑफर कर रही है। दमदार साउंड के लिए टीवी में 30 वॉट का साउंड आउटपुट दिया गया है। डॉल्बी ऑडियो इस टीवी की साउंड क्वॉलिटी को और जबर्दस्त बना देता है।
(Photo: rukminim2)
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.