देश – 11,251 रुपये सस्ता मिल रहा OnePlus का सुपर कैमरा क्वालिटी, 20min में चार्ज होने वाला फोन – #INA
OnePlus 11R 5G at Massive Discount: अगर आप वनप्लस का फ्लैगशिप स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। क्योंकि अमेजन की Kickstarter Deal में OnePlus 11R 5G पर 11 हजार रुपये से भी ज्यादा की छूट मिल रही है। बता दें कि वनप्लस के इस फोन की अच्छी खासी फैन फॉओलइंग है, क्योंकि फोन में कई शानदार फीचर्स मिलते हैं। ऐसे में यदि आप 30,000 रुपये से कम कीमत वाले ब्रैकेट में एक अच्छा कैमरा और फास्ट चलने वाला फोन खरीदना चाहते हैं तो वनप्लस का ये 5G फोन अच्छा ऑप्शन है। आइए डिटेल में आपको बताते हैं इस फोन मिलने वाली इस डील के बारे में।
OnePlus 11R 5G पर 11 हजार रुपये से भी ज्यादा का डिस्काउंट
OnePlus 11R 5G को 39,999 रुपए लॉन्च किया गया था। लेकिन प्राइस कट के बाद इसकी कीमत 2000 रुपये कम कर दी गई। जिसके बाद अब इसका प्राइस 37,999 रुपये रह गया है। अब अमेजन की किकस्टार्टर सेल में फोन इस फोन को बैंक ऑफर्स के साथ 11,251 रुपये के डिस्काउंट पर बेचा जा रहा है।
अभी अमेजन पर यह फोन 27,998 रुपये में लिस्टेड है। फोन को SBI बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 1250 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। जिसके बाद फोन की कीमत 26,748 रुपये रह जाती है। वनप्लस के इस फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। अगर आप पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं तो इसे बदलकर 20 हजार रुपए की छूट मिल सकती है। इसके लिए आपके पुराने फोन की कंडीशन ठीक होनी चाहिए।
Oneplus 11R 5G के फीचर्स
Oneplus 11R 5G में यूजर्स को 6.7 इंच का डिस्प्ले मिलता है। फोन में एमोलेड पैनल के साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट है और बैक पैनल में ग्लास का डिजाइन किया गया है। जिससे फोन बहुत आकर्षक लगता है। दमदार फरफॉर्मेंस के लिए इसमें Qualcomm SM8475 Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर है। स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए 5000mAh की बैटरी है जो 100W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
फोटोग्राफी के लिए इसमें बढ़िया कैमरा क्वालिटी मिल जाती है। इस फोन के रियर पैनल में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का सेकेंडरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल थर्ड कैमरा है। वनप्लस का प्राइमरी कैमरा OIS फीचर के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 802.11, Bluetooth 5.3, USB Type-C 2.0 का सपोर्ट दिया है।
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.