देश – कार ने मारी ऐसी टक्कर की पिलर पर अटक गई लड़की, टीम ने ऐसे बचाया; वीडियो – #INA
नोएडा में सेक्टर 25 के निकट एलिवेटेड रोड पर पर एक अजीबोगरीब हादसा हुआ। कार सवार ने स्कूटी को टक्कर मारी। टक्कर के बाद स्कूटी सवार युवती एलिवेटेड रोड से गिरकर एलिवेटेड रोड के पिलर पर अटक गई। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम और फायर ब्रिगेड की टीम में युवती का रेस्क्यू करने में जुटी। कड़ी मेहनत के बाद युवती को बचा लिया गया है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें नीचें लोगों की भारी भीड़ नजर आ रही है जबकि कई लोग पिलर पर अटकी लड़की को बचाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं।
बताया जा रहा है कि लड़की नोएडा से गाजियाबाद जा रही थी। इसी दौरान उसकी स्कूटी का एक्सीडेंट हो गया और वह एलिवेटेड रोड के पिलर पर अटक गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।
एडीसीपी मनीष कुमार मिश्रा के मुताबिक लड़की नोएडा से गाजियाबाद की ओर जा रही थी, तभी उसकी स्कूटी का एक्सीडेंट हो गया और वह एलिवेटेड रोड के पिलर पर जा गिरी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। गनीमत रही कि लड़की पिलर से नीचे नहीं गिरी और बड़ा हादसा होने से टल गया। यहां पहुंची पुलिस और फायर की रेस्क्यू टीम ने लड़की को सुरक्षित बचाया। जानकारी के मुताबिक पिलर पर गिरने से लड़की घायल हो गई है और उसे अस्पताल भेजा गया है।
पिलर पर फंसी लड़की को बचाने के लिए क्रेन का इस्तेमाल किया गया था। जिन दो लोगों ने लड़की को सुरक्षित नीचे उतारा, उन्हें भी बचा लिया गया है। मामले में मिली जानकारी के मुताबिक दोपहर करीब 12:45 बजे अभिषेक प्रजापति नाम के शख्स अपनी महिला मित्र किरण के साथ नोएडा से अपने घर गाजियाबाद के लिए जा रहे थे। वह एवीलेटेड पुल के ऊपर मंगल बाजार थाना sector 20 के पास पहुंचे ही थे कि उनके आगे चल रही वेगनार कारके ड्राइवर करीब 10 से 15 फीट आगे इंडिकेटर मारकर राइट मुड़ गया जिससे स्कूटी ड्राइवर अभिषेक ने अपना नियंत्रण खो दिया और स्कूटी डिवाइडर से जाकर टकराई जिसमें स्कूटी सवार महिला किरण डिवाइडर से टकराकर पिलर के ऊपर लटक गई। इसके बाद रेस्क्यू टीम की मदद से लड़की को सुरक्षित नीचे उतारा गया और फिर अस्पताल पहुंचाया गया।
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.