लखनऊ के होटल में हो गया कांड, गर्लफ्रेंड के साथ रंगरेलियां मनाने गया था व्यापारी #INA

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक व्यापारी की हत्या उसकी गर्लफ्रेंड ने कर दी और फरार हो गई. हालांकि पुलिस ने युवती को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है. बता दें कि यह मामला लखनई के कृष्णानगर स्थित एक होटल का है. जहां व्यापारी अपने गर्लफ्रेंड के साथ ठहरे हुए थे. रातभर दोनों साथ रहे और अगले दिन सुबह करीब 10.40 पर युवती होटल से निकल गई.

व्यापारी की हत्या कर गर्लफ्रेंड फरार

वहीं, 11.30 बजे जब होटल का मैनेजर चेक आउट कराने के लिए कमरे में गया तो उसने देखा कि व्यापारी का शव फर्श पर पड़ा हुआ है. व्यापारी की पहचान संतोष सिंह के रूप में की गई है तो वहीं महिला की पहचान मंजू सिंह के रूप में हुई है. होटल मैनेजर ने जैसे ही संतोष सिंह की लाश फर्श पर पड़े हुए देखा, उसने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

यह भी पढ़ें- Haryana Election: चुनाव प्रचार अभियान में सीएम योगी की एंट्री, तीन जनसभाओं को करेंगे संबोधित

होटल के कमरे में हो गया कांड

आशंका जताई जा रही है कि युवती ने गला घोंटकर व्यापारी की हत्या कर दी. मामले में संतोष सिंह के परिजनों ने महिला पर आरोप लगाया है कि वह उसे ब्लैकमेल कर रही थी और उससे लाखों रुपये ले चुकी है. मंजू सिंह और उसका पूरा परिवार मिलकर संतोष सिंह को ब्लैकमेल कर रहे थे. संतोष सिंह बिल्डिंग मैटेरियल सप्लाई करने का काम करते थे. 

पुलिस ने युवती को उन्नाव से किया गिरफ्तार

फिलहाल पुलिस ने उन्नाव से मंजू सिंह को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है. होटल के सीसीटीवी, कॉल डिटेल पुलिस हर चीज को खंगाल रही है. होटल से मिली जानकारी के अनुसार, दोपहर के करीब 2.45 पर संतोष ने होटल बुक कराया था. वह और उसकी गर्लफ्रेंड दोनों ने दोपहर में होटल चेक इन किया और फिर अगले दिन गर्लफ्रेंड चेक आउट से पहले भाग निकली. मृतक की पत्नी ने बताया कि वह घर से जरूरी काम का बताकर बाहर निकले थे. उन्हें कुछ दिनों से एक लड़की ब्लैकमेल कर रही थी. 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button