PM Modi US Visit: अमेरिका से भारत के लिए रवाना हुए पीएम मोदी, यात्रा को बताया सफल और सार्थक #INA

PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी का तीन दिवसीय दौरा पूरा कर सोमवार शाम न्यूयॉर्क से भारत के लिए रवाना हो गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने इस दौरे को सफल और सार्थक बताया है. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अमेरिका तीन दिवसीय दौरे पर फिलाडेल्फिया पहुंचे थे. उसके बाद पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के गृह नगर विलमिंगटन में आयोजित क्वाड शिखर सम्मेलन में शिरकत की. इसके साथ ही क्वाड नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक की.

न्यूयॉर्क में भारतीय समुदाय से मिले पीएम मोदी

क्वाड शिखर सम्मेलन के बाद पीएम मोदी न्यूयॉर्क पहुंचे. जहां पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय से मुलाकात की और उन्हें संबोधित किया. इसके साथ ही पीएम मोदी ने यहां संयुक्त राष्ट्र महासभा के शिखर सम्मेलन को भी संबोधित किया. क्वाड सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी ने अपने जापानी और ऑस्ट्रेलियाई समकक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठक भी की. इस दौरान उन्होंने आपसी तालमेल को बढ़ाने के लिए विचारों का आदान-प्रदान किया.

नई दिल्ली के लिए रवाना हुए पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीन दिवसीय यात्रा पूरी होने के बाद वह सोमवार शाम नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए. इस संबंध में विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की सफल और महत्वपूर्ण यात्रा पूरी करने के बाद नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. गौरतलब है कि पीएम मोदी ने अपनी यात्रा के आखिरी दिन यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर ज़ेलेंस्की से मुलाकात की. इस दौरान पीएम मोदी ने संघर्ष के ‘शांतिपूर्ण’ समाधान के लिए भारत के समर्थन की पुष्टि की. 



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button