देश – अंतरिक्ष में 'फंसीं' सुनीता विलियम्स को लाने वाले मिशन को लगा झटका, NASA ने उठाया बड़ा कदम – #INA
Sunita Williams News: कई महीनों से अंतरिक्ष में फंसीं भारतीय मूल की अमेरिकी एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। अब सुनीता और उनके साथी एस्ट्रोनॉट बुच विल्मोर को लेने जाने के लिए स्पेसएक्स का क्रू-9 स्पेसक्राफ्ट लॉन्च होने वाला है। हालांकि, लॉन्चिंग से ठीक पहले इस मिशन को झटका लगा है। दरअसल, अमेरिका में तूफान आने की संभावना है और इसकी वजह से नासा ने बड़ा कदम उठाते हुए मिशन की लॉन्चिंग को 26 सितंबर से टालकर 28 सितंबर कर दिया है। नासा और स्पेसएक्स ने यह लॉन्चिंग टाली है। सबसे पहले इसके लॉन्चिंग की तारीख 25 सितंबर तय की गई थी, लेकिन फिर इसे 26 किया गया। वहीं, 27 और 28 सितंबर को बेकअप डेट की तरह रखा गया, लेकिन अब फिर से इसे टालकर 28 सितंबर कर दिया गया है।
नासा ने जानकारी देते हुए क्या कहा?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर नासा कमर्शियल ने पोस्ट किया, ”नासा और स्पेसएक्स टीमों ने क्षेत्र में तूफान की स्थिति के कारण स्पेस लॉन्च कॉम्प्लेक्स 40 से नासा के स्पेसएक्स क्रू 9 मिशन के लिए स्पेस स्टेशन के लिए अगला लॉन्च 28 सितंबर, शनिवार को दोपहर 1:17 बजे (ईटी) रखा है।” इस लॉन्चिंग के बाद भी एक दिन की बेकअप विंडो रखी गई है। अगर 28 सितंबर को भी लॉन्चिंग नहीं हो पाती है तो फिर 29 सितंबर को दोपहर 12.54 मिनट पर इसकी लॉन्चिंग की जाएगी। देरी का निर्णय एहतियात के तौर पर लिया गया है। नासा ने देरी का कारण तूफान हेलेन की वजह से चलने वालीं तेज हवाएं और भारी बारिश को बताया है। तूफान के मैक्सिको की खाड़ी से गुजरने की उम्मीद है, लेकिन इसका आकार और तीव्रता फ्लोरिडा के पूर्वी तट पर मौसम की स्थिति को प्रभावित कर सकती है।
कहां देख सकते हैं लाइव?
बता दें कि क्रू-9 के लॉन्चिंग को दुनियाभर से लाइव देखा जा सकता है। इसका लाइव वेबकास्ट नासा के यूट्यूब चैनल और स्पेसएक्स के एक्स अकाउंट पर लॉन्च से एक घंटे पहले शुरू हो जाएगा। मिशन की लॉन्चिंग के लिए पहले ही दो एस्ट्रोनॉट्स नासा के स्पेस सेंटर पहुंच चुके हैं और तैयारियों में जुट गए हैं। इसी मिशन से सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर धरती पर वापस आएंगे। हालांकि, दोनों की वापसी अभी नहीं, बल्कि अगले साल फरवरी महीने में होगी। जून के पहले हफ्ते में स्पेस स्टेशन पहुंचे दोनों एस्ट्रोनॉट्स तब वहां फंस गए, जब बोइंग स्टारलाइनर में तकनीकी दिक्कत आ गई। बाद में इसी महीने की शुरुआत में स्टारलाइनर बिना किसी एस्ट्रोनॉट के अकेले ही धरती पर वापस लौटा।
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.