देश – इजरायल का हिज्बुल्लाह के गढ़ पर हमला, निशाने पर था चीफ नसरुल्लाह; धमाकों से दहला बेरूत – #INA
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के संयुक्त राष्ट्र महासभा में संबोधन खत्म करने के बाद इजरायली सेना ने बेरूत में हिजबुल्लाह के केंद्रीय मुख्यालय पर जोरदार हमला किया। इस हमले में चार इमारतें मलबे में तब्दील हो गईं तथा आसमान में नारंगी और काले रंग के धुएं का गुबार छा गया। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इजरायली सेना में इस हमले में हिजबुल्ला प्रमुख नसरुल्लाह को निशाना बनाया था। हालांकि इस हमले में उसके घायल होने की खबर नहीं है।
इजराइली सेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने कहा कि इसने आवासीय इमारतों के नीचे स्थित हिजबुल्ला के मुख्यालय को निशाना बनाया। इसके अलावा हिजबुल्ला के अल-मनार टेलीविजन के अनुसार, विस्फोट में चार इमारतें मलबे में तब्दील हो गईं। रिपोर्ट में कहा गया है कि विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि इससे बेरूत से लगभग 30 किलोमीटर उत्तर में स्थित इमारतें भी हिल गईं। विस्फोट स्थल की ओर एंबुलेंस को जाते देखा गया। न्यूज रिपोर्टों के अनुसार, इस हमले में किसी के भी घायल होने की कोई खबर नहीं है।
इससे पहले दिन में, अधिकारियों ने बताया कि इजराइली हवाई हमले में लेबनान के एक सीमावर्ती गांव में नौ सदस्यों वाले एक परिवार की मौत हो गई। वहीं, लेबनान में मरने वालों की बढ़ती संख्या, हजारों लोगों के अपने घर-बार छोड़कर पलायन करने तथा इजराइल और हिजबुल्ला के बीच पूर्ण युद्ध की संभावना से निपटने के लिए संघर्ष कर रहा है।
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.