देश – दिल्ली में 6 दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें, 2 महीने के लिए सरकार का ऐलान – #INA

देश की राजधानी दिल्ली में रहते हैं और शराब पीने के शौकीन हैं तो ये खबर आपके काम की है। अगले दो महीने के दौरान 6 दिनों के लिए शराब की दुकाने बंद रहेंगी। दरअसल दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को शराब की दुकानों को लेकर टाइम टेबल जारी करते हुए यह ऐलान किया है। सरकार ने राष्ट्रीय पर्व और धार्मिक त्योहारों को देखते हुए यह फैसला लिया है।

कब-कब बंद रहेंगी शराब की दुकानें

धार्मिक त्योहारों और राष्ट्रीय पर्वों को देखते हुए दिल्ली सरकार के एक्साइज डिपार्टमेंट की तरफ से टाइम टेबल जारी किया गया है। दिल्ली के एक्साइज डिपार्टमेंट की तरफ से किए गए ऐलान में बताया गया है कि अक्टूबर में चार दिन और नवंबर में दो दिन शराब की दुकानें बंद रहेंगी। इस दौरान 2 अक्टूबर को गांधी जयंती है और 12 अक्टूबर को विजयदशमी है। 17 अक्टूबर को महर्षि वाल्मीकि जयंती और 31 अक्टूबर को दिवाली के अवसर पर शराब की दुकानों को बंद रखा जाएगा। इसी तरह नवंबर में दो दिनों शराब की दुकानें बंद रहेंगी। 15 नवंबर को गुरुनानक जयंती और 24 नवंबर को गुरु तेगबहादुर शहीद दिवस के अवसर पर बंदी रहेगी।

दो महीनों के दौरान 6 दिन तक दिल्ली की शराब दुकानों को बंद रखने के फैसले को लेकर आबकारी विभाग द्वारा स्पष्ट आदेश है कि दी गई तारीखों को शराब की दुकानें बंद रखी जाएं। आबकारी विभाग द्वारा साफ कहा गया है कि इन 6 ड्राई डे के दौरान किसी शराब दुकान के खुले रहने पर उसका लाइसेंस रद्द होगा तो उसे किसी तरह का मुआवजा नहीं दिया जाएगा।

किन पर नहीं होगा लागू

दिल्ली आबकारी विभाग द्वारा जारी आदेश में साफ कहा गया है कि यह आदेश दो महीनों के दौरान 6 दिनों तक लागू रहेगा। हालंकि, एल-15 और एल-15 एफ लाइसेंस वाले होटलों को इस बंदी से छूट मिली रहेगी।

#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button