Credit Card Spending: क्यों क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल हो रहा कम? इस वजह से दूरी बना रहे लोग #INA
Credit Card Spending: क्रेडिट कार्ड आज के समय में ज्यादातर लोग यूज करते हैं, एक समय था जब क्रेडिट कार्ड लेने के लिए बैंकों के चक्कर लगाते थे. लेकिन आज क्रेडिट लेना इतना आसान हो गया है जैसे दुकान से कोई सामान खरीदना. हर चीज के फायदे और नुकसान दोनों होते हैं. लेकिन कई बार लोग क्रेडिट का इस्तेमाल अपनी जरूरतों के साथ-साथ फालतु के खर्चों के लिए भी कर देते हैं, जिसके बाद उन्हें भारी-भरकम बिल चुकाना पड़ता है. क्रेडिट कार्ड का इंस्ट्रेस्ट काफी हाई होता है, और बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट पर भी क्रेडिट कार्ड पर अच्छी खासी डिस्काउंट देकर बेवजह की चीजों को खरिदने पर मजबूर कर देता है.
इस वजह से लोग बना रहे दूरी
लेकिन अचानक से क्रेडिट कार्ड का यूज कम क्यों होता जा रहा है. क्या लोग खुद से क्रेडिट के बोझ के चलते इसका इस्तेमाल कम कर रहे है? क्यों इन दिनों लोग क्रेडिट कार्ड से दूरी बना रहे हैं? दरअसल, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने क्रेडिट कार्ड को लेकर कुछ सख्त नियम बनाए हैं. जिसके चलते ये खर्चा कम होता दिखाई दे रहा है. क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले डिस्काउंट और ऑफर भी अब लोगों को लुभा नहीं पा रहे हैं.
फेस्टिव सीजन में भी क्रेडिट कार्ड का खर्च हुआ बेहद कम
साल 2022 के मुकाबले 2023-24 इस वित्त वर्ष में क्रेडिट कार्ड से खर्च केवल एक तिहाई ही रह गया है. मैक्वेरी रिसर्च की आधार पर बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2022 में क्रेडिट कार्ड से खर्च की वृद्धि दर 54.1 फीसदी थी. इसके बाद वित्त वर्ष 2023 में 47.5 फीसदी, वित्त वर्ष 2024 में आंकड़ा घटकर 27.8 फीसदी ही रह गया है. RBI द्वारा असुरक्षित लोन के खिलाफ की जा रही कार्रवाई से क्रेडिट कार्ड द्वारा किए जा रहे खर्च पर बुरा असर पड़ा है. हर साल फेस्टिवल सीजन के दौरान सितंबर से दिसंबर तक क्रेडिट कार्ड से खर्च काफी ज्यादा होता था लेकिन, इस साल ऐसा होता नहीं दिखाई दे रहा है.
ये भी पढ़ें-BPSC: बिहार सिविल सर्विस प्री परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इस लिंक से करें आवेदन
ये भी पढ़ें-तकनीक से बदली जा रही भारत में बच्चों की शिक्षा पद्दति, ARI और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का हो रहा इस्तेमाल
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.