देश – लो आ गई बड़ी खबर: अयोध्या से आई खुशखबरी, इस दिन पूरा तैयार हो जाएगा राम मंदिर #INA
अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. मंदिर के दूसरे तल के काम तेजी से चल रहा है. राम मंदिर से जुड़े सूत्रों ने बताया कि मंदिर निर्माण दिसंबर या मंकर संक्राति का लक्ष्य रखा गया है. गौरतलब है कि 22 जनवरी को राम मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी.
अयोध्य के राम मंदिर के दूसरे फ्लोर के काम में तेजी आ गई है. साथ ही परकोटे का काम भी पूरा किया जा रहा है. राम जन्मभूमि ट्रस्ट ने इस साल दिसबंर के अंत तक या मकर संक्रांति मंदिर के निर्माण का काम पूरा करने का लक्ष्य तय किया है.
पढ़ें पूरी खबर- Bangladesh: कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन हिंदुओं को दे रहे धमकी, मदरसे के छात्र भी दुर्गा पूजा के विरोध में उतरे
राम मंदिर के कारण टूरिस्ट हब बना अयोध्या
भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से उत्तर प्रदेश ने पर्यटकों की संख्या में नया रिकॉर्ड बनाया है. मंदिर के लोकार्पण के बाद से श्रद्धालुओं के लिए अयोध्या एक नया डेस्टिनेशन बन गया है. यहां आने वाले लोगों की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ है. पहले छह माह में ही अयोध्या में 11 करोड़ पर्यटक पहुंचे थे.
अयोध्या पहुंचे 11 करोड़ पर्यटक
उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने आकंड़ा जारी किया. विभाग ने बताया कि साल 2024 की पहली छमाही में प्रदेश में सबसे अधिक पर्यटक अयोध्या गए. संख्या 11 करोड़ के करीब है. विभाग के अनुसार, पहली छमाही में 10 करोड़ 99 लाख 69 हजार 702 घरेलू औरर 2,851 विदेशी पर्यटक अयोध्या पहुंचे हैं. यानी छह महीने में कुल 10 करोड़ 99 लाख 72 हजार 553 (करीब 11करोड़) पर्यटक अयोध्या आए हैं. पर्यटकों की संख्या के लिहाज से वाराणसी अब तक पहले नंबर पर होता था.
पढ़ें पूरी खबर- नौकरी-इलाज का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 100 से अधिक लोगों को बनाया ईसाई
यूपी पहुंचे करीब 33 करोड़ पर्यटक
उत्तर प्रदेश में इस साल पर्यटकों की संख्या जबरदस्त उछाल आया है. इसकी मुख्य वजह अयोध्या है. साल के पहले छह महीने में 32 करोड़ 98 लाख 18 हजार पर्यटक उत्तर प्रदेश गए हैं. इनमें 32 करोड़ 87 लाख 81 हजार पर्यटक घरेलू हैं तो वहीं, 10 लाख 36 हजार 774 पर्यटक विदेशी हैं. 2022 के आंकड़े देखें तो पूरे साल में उत्तर प्रदेश में 31 करोड़ 86 लाख पर्यटकों की संख्या दर्ज हुई थी.
पढ़ें पूरी खबर- विमान में आमलेट खाते वक्त महिला की प्लेट में दिखी ऐसी चीज, मचा हड़कंप, तस्वीरें हो रहीं वायरल
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.