बिहार 10वीं परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन डेट बढ़ी, ऐसे करें अप्लाई #INA

Bihar Board Exam 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख को बढ़ाकर 9 अक्तूबर कर दिया गया है. जिन छात्रों ने अबतक आवेदन नहीं किया है वे जल्द अप्लाई कर लें.BSEB 10वीं 2025 आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाकर किया जा सकता है.इससे पहले बिहार बोर्ड माध्यमिक वार्षिक परीक्षा 2025 आवेदन पत्र भरने की आखिरी तारीख 27 सितंबर थी. 

आवेदन फीस

बीएसईबी 10वीं रजिस्ट्रेशन 2025 फॉर्म छात्रों की ओर से संबंधित स्कूलों के प्रमुख द्वारा भरे जाने हैं.बीएसईबी बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 2025 रजिस्ट्रेशन पूरा करने के लिए छात्रों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. सामान्य वर्ग के छात्रों को बीएसईबी बिहार बोर्ड कक्षा 10 परीक्षा 2025 के लिए पंजीकरण करने के लिए 1,010 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. आरक्षित श्रेणी के छात्रों के लिए आवेदन शुल्क 895 रुपये है. बीएसईबी बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं 2025 परीक्षा पंजीकरण शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 6 अक्टूबर है.

फरवरी में जारी हो सकता डेटशीट

बीएसईबी के अनुसार, अगर छात्रों को बीएसईबी कक्षा 2025 परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म भरते समय किसी भी तरह की कोई दिक्कत होती है तो आधिकारिक हेल्पलाइन नंबर 0612-2232074 पर संपर्क कर सकते हैं. बीएसईबी दिसंबर 2024 में बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की डेटशीट जारी कर सकता है. बीएसईबी 10वीं 2025 की परीक्षाएं फरवरी 2025 में आयोजित होने की उम्मीद है. पिछले रुझानों के अनुसार, बिहार बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षाएं 2025 दो स्लॉट में आयोजित की जाएंगी.सुबह का सत्र सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दोपहर का सत्र दोपहर 1:45 बजे से शाम 5:00 बजे तक.

बीएसईबी  10वीं की परीक्षा के एडमिट कार्ड 2025 आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाएंगे. डमी एडमिट कार्ड उम्मीद की जा रही है कि नवंबर 2024 में जारी किया जाएगा, जबकि थ्योरी परीक्षा के लिए फाइनल एडमिट कार्ड जनवरी 2025 में जारी होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें-यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के नतीजे जल्द होंगे घोषित, इस लिंक को कर लें सेव

ये भी पढ़ें-BPSC: बिहार सिविल सर्विस प्री परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इस लिंक से करें आवेदन

ये भी पढ़ें- MP TET: एमपी टीईटी परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी, जानें कब होंगे एग्जाम


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button