देश – 50MP सेल्फी कैमरा, अंडरवॉटर प्रोटेक्शन वाला Motorola फोन हुआ सस्ता, फ्लिपकार्ट पर बंपर डील – #INA
शानदार सेल्फी कैमरा वाला फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डे सेल में आपके लिए धमाकेदार ऑफर है। इस ऑफर में आप 50 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा वाले- Motorola Edge 50 Pro को भारी डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। फोन के 12जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है। बिग बिलियन डे सेल में यह 1250 रुपये तक बैंक डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है।
फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर आपको 5% का कैशबैक मिलेगा। IP68 अंडरवॉटर प्रोटेक्शन वाले इस फोन पर 18,050 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा।
मोटोरोला एज 50 प्रो के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 1.5K रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का शानदार pOLED कर्व्ड डिस्प्ले दे रही है। फोन में ऑफर किया जा रहा यह डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन का पीक ब्राइटनेस लेवल 2000 निट्स तक का है। मोटोरोला का यह फोन 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में आपको स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट देखने को मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं।
इनमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस और एक 10 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस शामिल है। फोन का मेन कैमरा और टेलिफोटो कैमरा OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ आते हैं। वहीं, सेल्फी के लिए आपको इस फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। मोटोरोला इस फोन में 4500mAh की बैटरी ऑफर कर रहा है। यह बैटरी 125W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में 50 वॉट की वायरलेस चार्जिंग भी दी गई है। दमदार साउंड एक्सपीरियंस के लिए इस फोन में आपको डॉल्बी ऐटमॉस भी मिलेगा।
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.