देश- वो थोड़ा अलग… कांग्रेस के चुनावी मंच पर राहुल गांधी ने की नितिन गडकरी की तारीफ- #NA
राहुल गांधी ने कांग्रेस की चुनावी रैली में गडकरी की जमकर तारीफ की.
कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी हरियाणा में ताबड़तोड़ चुनावी प्रचार में जुटे हैं. वह अपने संबोधन में पीएम नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी पर लगातार हमला बोल रहे हैं. सोनीपत में अपने चुनावी सभा में राहुल गांधी ने बीजेपी के सभी बड़े नेताओं पर जमकर हमला बोला लेकिन उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की तारीफ की. उन्हें थोड़ा अलग नेता भी करार दिया.
सोनीपत के गोहाना में हरियाणा विजय संकल्प यात्रा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “हमारे कार्यकर्ताओं को देखिए, उनके चेहरे पर हमेशा मुस्कान रहती है, जबकि बीजेपी कार्यकर्ताओं के चेहरे पर 24 घंटे यही (तनाव वाल) भाव रहता है. पता नहीं अजीब सी बात है कि गडकरी (केंद्रीय मंत्री नितिन) हमेशा मुस्कुराते रहते हैं. वो थोड़ा अलग हैं पर इनके सभी कार्यकर्ता और नेता गुस्से में रहते हैं. जबकि हमारे शेर 24 घंटे हमेशा मुस्कुराते रहते हैं. चेहरे पर सुख रहता है. भले ही अंदर दुख हो, लेकिन वो चेहरे पर नहीं दिखता है.”
VIDEO | “Look at our workers, they always have a smile on their face, whereas BJP workers have this expression on their face 24/7. All of their workers and leaders are in anger, while our tigers are always smiling…” says Congress MP Rahul Gandhi (@RahulGandhi) addressing pic.twitter.com/55auS0CUDH
— Press Trust of India (@PTI_News) October 1, 2024
‘बीजेपी आरक्षण-संविधान खत्म करना चाह रही’
दो विचारधाराओं की लड़ाई की बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “आज हिंदुस्तान में दो विचारधाराओं की लड़ाई चल रही है. एक ओर RSS और BJP हैं- जो जातिगत जनगणना नहीं करवाना चाहते. वो संविधान और आरक्षण को खत्म करना चाहते हैं. जबकि दूसरी ओर कांग्रेस है- जो जातिगत जनगणना करवाना चाहती है, संविधान की रक्षा करती है और आरक्षण को 50% से आगे बढ़ाना चाहती है.”
संविधान की प्रति हाथ से लहराते हुए उन्होंने कहा, “लड़ाई इसी के लिए है (संविधान का जिक्र करते हुए). यह संविधान (डॉ. भीमराव) अंबेडकर और महात्मा गांधी ने दिया है और इसी के लिए कांग्रेस पार्टी जंग लड़ी थी. पार्टी के हजारों कार्यकर्ता इसके लिए शहीद हुए हैं और यही आज का सवाल है. सवाल यह है कि बीजेपी इसे (संविधान का जिक्र करते हुए) खत्म करना चाहती है. जो भी वो करते हैं, इसे (संविधान) कमजोर करने के लिए करते हैं. अडानी और अग्निवीर योजना, जैसी किसी भी योजना पर काम करते हैं तो वो इसको (संविधान) कमजोर करने का काम करते हैं. जो भी हम करते हैं, मनरेगा, किसानों की कर्ज माफी जो भी हम करते हैं इसकी (संविधान) रक्षा के लिए करते हैं.”
अग्निवीर योजना का क्या मतलब: राहुल गांधी
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “यहां पर अडानी-अंबानी और अरबपतियों के लिए सब कुछ होता है… अग्निवीर योजना का क्या मतलब है? इस योजना का एक ही मकसद है कि पहले जो देश के जवानों की जेब में पैसा जाता था. अग्निवीर योजना उस पैसे को छीनने का तरीका है. इस योजना का सही नाम अडानी योजना होना चाहिए, जिसका लक्ष्य हिंदुस्तान के डिफेंस बजट जो पहले जवानों की पेंशन में जाता था. वो पैसा मोड़कर अडानी की जेब में डाला जाए.”
राहुल गांधी ने कहा, “क्या आपने अंबानी के बेटे की शादी देखी? यह 15 दिनों तक चली, आप सभी ने देखी होगी. क्या आपने शादी में पीएम मोदी को देखा? आपने सही देखा. क्या आपने वहां राहुल गांधी को देखा? अब यह स्पष्ट हो जाना चाहिए कि कौन किस तरफ खड़ा है?
Copyright Disclaimer :- Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
यह पोस्ट सबसे पहले टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ , हमने टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम Source link