राज्य की हॅाट सीट बनी गुरूग्राम विधानसभा, सभी दिग्गजों की नजर, त्रिकोणीय बना मुकाबला #INA

Haryana Elections: विधानसभा चुनावों का प्रचार अपने आखिरी चरण में है और हरियाणा की सबसे हॉट सीट मिलेनियम सिटी गुरुग्राम का सियासी पर चढ़ा हुआ है. सभी दिग्गजों की नजर गुरुग्राम सीट पर है, क्योंकि बीजेपी से बागी हुए नवीन गोयल निरदलीय चुनाव मैदान में हैं. जिसकी वजह से मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है. उसके कैंपेन में जिस तरह से भीड़ जुट रही है. उसे देखकर तो लग रहा है कि दोनों दलों के प्रत्याशियों को इस बार कड़ी टक्कर मिलने वाली है. हालांकि जो भी हो ये तो रिजल्ट ही बताएगा. आइये जानते हैं  क्या है हरियाणा की हॅाट सीट गुरुग्राम का गणित. हालांकि यहां से दो बार पहले भी निरदलीय प्रत्याशी जीत चुके हैं.

यह भी पढ़ें : Religious Controversy: राजस्थान के किलों पर मज़ारें हिंदू अस्मिता के खिलाफ साज़िश! जानें क्या बोले युवाचार्य अभयदास

क्या है जातीय समीकरण

सीट पर जाट, गुर्जर व दलित औ ब्राह्मण काफी संख्यां में है. जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि इन जातियों का वोट जिसे भी पड़ जाएगा वह यहां का प्रतिनिधित्व करेगा. निरदलीय प्रत्याशी नवीन गोयल का कहना है कि दलित समाज, पांचाल समाज, लाखेरा समाज जैसे 36 बिरादरी के सभी लोगों ने मेरा समर्थन किया है जिसके लिए मैं सबका धन्यवाद करता हूं.’  इसके अलावा गुरुग्राम में ‘गुरुग्राम विकास ट्रस्ट’ बनाकर, आम आदमी और गरीब लोगों की सामाजिक, स्वास्थ और शिक्षा पर काम किया जाएगा. हालांकि मुख्य दल बीजेपी व कांग्रेस के प्रत्याशियों का कहना है रिजल्ट का टाइम आने दो सब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा… ऐसे दावे कोई भी कर सकता है.. 

कभी वोट मांगने नहीं आउंगा

रैली में शामिल लोगों से भावुक अपील करते हुए नवीन गोयल ने यह भी कहा, ‘सिर्फ पांच साल की बात है और चुनाव जीतने के बाद अगर अगले पांच साल सेवा नहीं कर पाया तो कभी वोट मांगने नहीं आऊंगा और गुड़गांव को छोड़कर चला जाऊंगा। मुझे एक वोट मिले या एक लाख और आप चाहोगे तो डेढ़ लाख भी आ जाएंगे। लेकिन 9 तारीख को मैं आपको गुरुग्राम में नाले की सफाई करता हुआ मिलूंगा।’ रैली में गुरुग्राम की 36 बिरादरी के प्रतिनिधि भी शामिल हुए और उन्होंने नवीन गोयल के समर्थन का वादा किया। उनका यह भी कहना था कि आगामी आठ अक्टूबर को जब घोषणा होगी तो परिणाम नवीन गोयल के पक्ष में होंगे।

 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button