देश – दिल्ली में एक ही बार मिलेगा पानी, बर्बादी पर चालान की तैयारी; AAP सरकार ने दबाया पैनिक बटन – #INA

भीषण गर्मी के बीच दिल्ली के कई इलाकों में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। अब दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने कह दिया है कि जिन्हें दो टाइम पानी मिलता था अब उन्हें एक ही टाइम पानी मिलेगा। दिल्ली सरकार की तरफ से कहा गया है कि जो लोग पानी की बर्बादी की करते पकड़े जाएंगे उनपर जुर्मान भी लगाया जएगा। आतिशी ने कहा, ‘पिछले हफ्ते से दिल्ली के कई इलाके पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं। हमें और भी कदम उठाने होंगे। जिन इलाकों को दो बार पानी मिल रहा था अब वहां एक बार पानी मिलेगा। हम प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना कर रहे हैं। दिल्ली में वाटर सप्लाई को हरियाणा द्वारा रोका जा रहा है।’
 

#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.https://www.livehindustan.com/ncr/story-only-one-time-water-supply-fine-for-wastage-said-atishi-amid-water-crisis-in-delhi-10095789.html

Back to top button