देश – Haryana Election Result: हरियाणा के रुझानों में भाजपा को बहुमत, पर हुड्डा बोले- आएगी तो कांग्रेस ही – #INA
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर वोटों की गिनती मंगलवार को जारी है। चुनाव आयोग के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी मतगणना के दौरान बढ़त बनाए हुए हैं। ईसी के ताजा आंकड़ों के अनुसार, भाजपा ने राज्य में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। बीजेपी 46 सीटों पर आगे चल रही है। कांग्रेस 33 सीटों पर आगे है। वहीं, INLD और बसपा को 1-1 सीट पर बढ़त हासिल है। इस बीच, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से शुरुआती रुझानों पर सवाल पूछा गया। इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘जो रुझान आ रहे हैं उसके अनुसार कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। अभी 2 राउंड हुए हैं। जो रिपोर्ट है उसके मुताबिक कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। कांग्रेस को बहुमत मिलेगा।’
कांग्रेस दफ्तर में बंटने लगी जीत की जलेबी, पवन खेड़ा बोले- PM मोदी को भी भेजेंगे
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि इसका श्रेय कांग्रेस पार्टी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, प्रियंका गांधी और सभी नेताओं को जाता है। उन्होंने कहा कि असली श्रेय हरियाणा की जनता को जाता है। हुड्डा से पत्रकारों ने कहा कि अब तक हुई वोटों की गिनती में तो भाजपा आगे चल रही है। इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘इसमें कोई संदेह नहीं है कि कांग्रेस सरकार बनाएगी। कांग्रेस भारी अंतर से सरकार बनाएगी।’ इस तरह कांग्रेस के सीनियर नेता और मुख्यमंत्री पद के दावेदार माने जा रहे भूपेंद्र हुड्डा को पार्टी की जीत का भरोसा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को सरकार बनाने के लिए किसी के सहयोग की जरूरत नहीं पड़ेगी।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा 5,082 वोटों से आगे
निर्वाचन आयोग के शुरुआती रुझानों के अनुसार, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा 5,082 मतों से आगे हैं। कुरुक्षेत्र जिले में लाडवा सीट से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आगे हैं, जबकि रोहतक जिले के गढ़ी सांपला-किलोई निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपने प्रतिद्वंद्वियों से आगे हैं। भाजपा नेता अनिल विज अपनी अंबाला कैंट सीट से आगे हैं। इंडियन नेशनल लोक दल (इनेलो) के नेता अभय सिंह चौटाला अपनी ऐलनाबाद सीट से आगे हैं। शुरुआती रुझानों के अनुसार, कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला के बेटे आदित्य सुरजेवाला कैथल सीट पर अपने प्रतिद्वंद्वी से आगे हैं। हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि मतगणना केंद्रों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की गई। इसके बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) में दर्ज मतों की गिनती की जा रही है।
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.