देश – Today's News: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन, PM इंटर्नशिप की शुरुआत, जानें आज की बड़ी खबरें #INA
Today’s News: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज कई परियोजनाओं का उद्घाटन करने वाले हैं. वे बीआरओ की ओर तैयार 2236 करोड़ रुपए की लागत से तैयार 75 बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. ये परियोजनाएं अंडमान और निकोबार द्वीप समूह सहित देश के 11 सीमावर्ती राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में तैयार की गई हैं. PM इंटर्नशिप योजना के तहत आज से आवेदन भरने शुरू हो जाएंगे. केंद्र सरकार ने युवाओं को रोजगार के काबिल बनाने को लेकर पायलट प्रोजेक्ट के तहत पीएम इंटर्नशिप योजना की शुरुआत कर रही है. बुंदेलखंड अलग राज्य की मांग के तहत राजा बुंदेला की अगुवाई में एक पद यात्रा का आरंभ होगा. यह पदयात्रा ललितपुर उत्तर प्रदेश से शुरू होने वाली है.
ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में अचानक लुढ़का पारा, हल्की ठंड का अहसास, जानें कैसा रहेगा मौसम
यात्रियों को स्पेशल ट्रेन से रवाना किया
ट्रेन संख्या 12578 मैसूरु-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस के दुर्घटना के बाद फंसे यात्रियों को भोजन और पानी की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई. एक विशेष ट्रेन लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचाने के लिए आज 04:45 बजे डॉ.एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से रवाना की गई.
अमेरिकी दूत होचस्टीन का ऐलान
लेबनान में अमेरिका के विशेष दूत अमोस होचस्टीन का कहना है कि अमेरिका देश में युद्ध विराम के लिए माहौल तैयार कर रहा है. उन्होंने मीडिया से बातचती के दौरान बताया कि हम चाहते हैं कि यह संघर्ष पूरी तरह से खत्म हो जाए. इस पर लगातार काम हो रहा है. होचस्टीन ने कहा कि शुक्रवार को दक्षिणी लेबनान में संयुक्त राष्ट्र शांति सेना के ठिकानों पर इजराइल की ओर से किए हमला होने की खबरें अस्वीकार्य हैं.
बुंदेलखंड अलग राज्य की मांग को लेकर पदयात्रा निकालेंगे राजा बुंदेला
बुंदेलखंड अलग राज्य की मांग को लेकर राजा बुंदेला की अगुवाई में आज से पद यात्रा निकली जाएगी. पदयात्रा ललितपुर यूपी से शुरू होने वाली है.
पीएम मोदी ने देशवासियों को दी विजयादशमी की शुभकामनाएं
देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को विजयादशमी की शुभकामनाएं दीं. आज पूरे देश में विजय दशमी का पर्व मनाया जा रहा है. जगह पर दशानन के पुतले सज चुके हैं.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.