देश- बिहार के बांका में तेज रफ्तार का कहर, कार ने श्रद्धालुओं को रौंदा, 4 लोगों की मौत- #NA
जांच में जुटी पुलिस. (सांकेतिक)
बिहार के बांका में भीषण सड़क हादसे में 4 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. इस हादसे में 11 लोग घायल हो गए हैं. प्रशासन के मुताबिक मृतकों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है. फिलहाल घायलों को इलाज के लिये नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
एसडीएम अविनाश कुमार ने बताया कि बांका में एक गाड़ी ने श्रद्धालुओं (कांवड़ियों) को कुचल दिया है. जिसमें करीब 10-11 लोग घायल हुए हैं और उनका इलाज चल रहा है. वहीं 4 लोगों की मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. स्थिति शांतिपूर्ण है और प्रशासन पूरा सहयोग कर रहा है. बतादें, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन तुरंत मौके पर पहुंच गया था.
#WATCH | A vehicle ran over devotees (Kanwariyas) in Bihar’s Banka.
SDM Avinash Kumar says, “We immediately reached the spot… Around 10-11 people have been injured in the incident and are undergoing treatment… 4 people have died. The bodies have been sent for post-mortem. pic.twitter.com/eXfkXEkZx9
— ANI (@ANI) October 18, 2024
आठ कांवड़ियों की मौत
दरअसल इसी साल अगस्त में हाजीपुर में जलाभिषेक करने जा रहे श्रद्धालुओं का वाहन हाईटेंशन तार की चपेट में आने आठ लोगों की मौत हो गई थी. वहीं घटना के लिए लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया था. वहीं जब एसडीएम और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे तो ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया था.
ट्रैक्टर-ट्रॉली पर डीजे
यह हादसा हाजीपुर इंडस्ट्रियल थाना इलाके के सुल्तानपुर में हुआ था. सावन के महीने में गांव के लोग हर सोमवार पास के ही हरिहरनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने जाते थे. उस दिन भी लोग जलाभिषेक निकले थे. इन लड़कों ने यात्रा के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली पर डीजे का भी इंतजाम किया था.
ट्रॉली पर सवार लोग झुलसे
वहीं यात्रा के दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क के ऊपर से ही गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई. करंट की वजह से ट्रॉली पर सवार लोग झुलस गए तो कई अफरा-तफरी के दौरान करंट की चपेट में आ गए. इसकी वजह से घटनास्थल पर ही 8 लोगों की मौत हो गई थी.
Copyright Disclaimer :- Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
यह पोस्ट सबसे पहले टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ , हमने टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम Source link