पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों की हड़ताल अब भी जारी, ममता बनर्जी ने स्वास्थ्य सचिव को पद से हटाने से मना किया #INA

पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों की हड़ताल जारी है. इस बीच, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव नारायण स्वरूप निगम को हटाने से साफ मना कर दिया है. उन्होंने जूनियर डॉक्टरों से भी आमरण अनशन खत्म करके जल्द काम पर लौटने की अपील की है.

सीएम की अपील के बावजूद डॉक्टरों की हड़ताल जारी है. वे न्याय और कार्यस्थल की सुरक्षा की मांग को लेकर अब भी प्रदर्शन कर रहे हैं. दो सप्ताह से अधिक समय तक भूख हड़ताल जारी है. इस वजह से कई डॉक्टरों की हालत बिगड़ती जा रही है. भूख हड़ताल के कारण छह डॉक्टर अस्पताल में भर्ती हैं. जबकि आठ डॉक्टर अनिश्चितकालीन अनशन पर हैं.  

यह खबर भी पढ़ें- आतंकवादियों से मिला जाकिर नाइक, पाकिस्तान में 1.5 लाख लोगों की भीड़ को किया संबोधित

16वें दिन भी अनशन जारी

जूनियर डॉक्टर 16 दिनों से धर्मतला में अनशन पर बैठे हैं. शनिवार शाम को सीएम ने मुख्य सचिव मनोज पंत को उनके पास भेजा था. डॉक्टरों को बातचीत के लिए सोमवार को सचिवालय भी बुलाया गया था. मंच पर पहुंचे पंत ने डॉक्टरों की फोन पर ममता से बात भी कराई थी. मुख्यमंत्री ने कहा था कि अनशन समाप्त करने की अपील कर रही हूं. आप लोग बातचीत के लिए आइये. हम अपनी क्षमता के अनुसार, प्रयास कर रहे हैं. लगभग सभी मांगे पूरी हो गई हैं. तीन से चार माह का समय दे दीजिए. अस्पतालों में चुनाव कराएंगे. 

डॉक्टरों ने दी चेतावनी

आंदोलनकारियों ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर सोमवार तक उनकी मांगों पर कोई फैसला नहीं हुआ तो मंगलवार से हर अस्पताल में व्यापक हड़ताल होगी. हड़ताल में वरिष्ठ और जूनियर डॉक्टरों दोनों शामिल होंगे. सूत्रों की मानें तो मुख्य सचिव ने डॉक्टरों के स्वास्थ्य की जानकारी ली. आंदोलनकारियों की मांगों पर भी चर्चा हुई है. दुर्गापूजा से पहले आंदोलनकारियों ने मुख्य सचिव के साथ बैठक भी की थी, जो विफल हो गई थी.  

यह खबर भी पढ़ें- भाजपा-शिवसेना और अजित पवार के बीच सीटों का हुआ समझौता, जानें कौन कितनी सीटों पर लड़ेगा चुनाव

पांच अक्टूबर को शुरू हुआ था अनशन

डॉक्टरों की भूख हड़ताल पांच अक्टूबर को शुरू हुई थी. यह दो चरणों में लगभग 50 दिनों के काम के बाद शुरू हुई. आईएमए ने ममता बनर्जी से शुक्रवार को हस्तक्षेप करने का आग्रह किया.

यह खबर भी पढ़ें- Inflation: तीन माह से सबसे महंगा है बिहार, इस महीने दिल्ली रही सबसे सस्ती; पढ़ें आपके प्रदेश की स्थिति


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button