देश – पेट्रोलिंग को लेकर भारत-चीन के बीच में समझौता, रामगोपाल यादव ने CJI को कहे अपशब्द; टॉप 5 न्यूज – #INA
भारत और चीन के बीच में सीमा पर कई हिस्सों में पेट्रोलिंग क्षेत्रों को लेकर सहमति बन गई है। विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ने इस मुद्दे पर कहा की इस समझौते के बाद दोनों देशों के बीच सीमा पर जारी तनाव कम होने की उम्मीद है। वहीं सपा नेता रामगोपाल यादव से सीजेआई के खिलाफ विवादित बयान दिया, जब इसे लेकर बवाल हुआ तो उन्होंने सफाई भी दी।
लाइव हिन्दुस्तान के साथ पढ़ें देश-दुनिया की 5 बड़ी खबरें….
LAC पर पेट्रोलिंग के लिए भारत और चीन के बीच करार, क्या हुआ है फैसला
भारत और चीन लगातार बातचीत के बाद वास्तविक नियंत्रण रेखा पर पेट्रोलिंग के लिए एक निश्चित व्यवस्था पर सहमत हो गए हैं। भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ने सोमवार को यह घोषणा की कि दोनों देशों के अधिकारियों के बीच हुई हालिया बातचीत के बाद भारत और चीन एलएसी पर पेट्रोलिंग के लिए एक समझौते पर पहुंचे हैं। पढ़ें पूरी खबर..
चीफ जस्टिस को अपशब्द बोल गए रामगोपाल यादव; अब सफाई में बोले- एक्सिलेंट आदमी हैं
समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव ने चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ पर विवादित बयान दिया है। इसे लेकर बवाल मचा तो अब वह सफाई देने लगे हैं। यही नहीं उन्होंने कहा कि मैंने तो चीफ जस्टिस को लेकर कोई बयान ही नहीं दिया है तो फिर विवादित किस बात का। यही नहीं उन्होंने कहा कि चीफ जस्टिस साहब तो एक्सिलेंट आदमी हैं। पढ़ें पूरी खबर..
विमान में बम! ऐसी अफवाहें फैलाने वालों को मिलेगी उम्रकैद, मंत्री ने बताया प्लान
विमान में बम है! ऐसी धमकियां आजकल आए दिन मिल रही हैं। इनके चलते एयरपोर्ट अथॉरिटीज को बहुत परेशानी उठानी पड़ती है। कई बार फ्लाइट्स की इमरजेंसी लैंडिंग कराकर चेकिंग होती है तो कभी फ्लाइट्स के टेकऑफ से पहले ही घंटों जांच होती है। ऐसे मामलों को लेकर अब सरकार भी सख्त रुख अपना सकती है। पढ़ें पूरी खबर…
केजरीवाल को बयान पर पश्चाताप; पीएम मोदी की डिग्री वाले केस में SC से बोले सिंघवी
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात यूनिवर्सिटी की ओर से दायर मानहानि केस में राहत देने से इनकार किया। पीएम नरेंद्र मोदी की डिग्री को लेकर की गई टिप्पणी को अपने खिलाफ अपमानजनक बताते हुए गुजरात यूनिवर्सिटी ने आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था। इस केस में अपने खिलाफ जारी समन को रद्द कराने के लिए केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। सुनवाई के बीच एक बार सिंघवी ने केजरीवाल के पश्चाताप की भी बात कही। पढ़ें पूरी खबर..
पाक में आधी रात हुई संसद की कार्रवाई, संविधान में ऐसा क्या बदला जिससे हुआ बवाल
पाकिस्तान में अब सुप्रीम कोर्ट के जजों की नियुक्ति संसद करेगी। इसे पाकिस्तान की संसद की मंजूरी मिल गई है। इस बिल को पास कराने के लिए खास संसद सत्र भी बुलाया गया जो रविवार देर रात 11.36 बजे शुरू हुआ। पाकिस्तान नेशनल असेंबली में आधी रात तक चले इस सत्र में सोमवार सुबह 5 बजे यह विवादास्पद 26वां संविधान संशोधन बिल पास हो गया। यही नहीं इस बिल को दोनों सदनों की मंजूरी मिलने के कुछ घंटे बाद ही राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने भी मंजूरी दे दी है। पढ़ें पूरी खबर…
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.