देश- झारखंड: हम बरहेट से चुनाव नहीं लड़ेंगे… लुईस मरांडी ने बताई BJP छोड़ने की वजह- #NA
लुईस मरांडी
झारखंड में चुनाव नजदीक हैं और तारीखों का ऐलान भी हो गया है. झारखंड की 81 सीटों पर दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को मतदान होंगे और 23 नवंबर को नतीजे आएंगे. चुनाव से पहले भाजपा विधायक पार्टियां छोड़कर दूसरी पार्टी में शामिल हो रहे हैं. सोमवार को पूर्व विधायक लुईस मरांडी और कुणाल सारंगी ने भाजपा छोड़ झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन थाम लिया. अब लुईस मरांडी ने भाजपा छोड़ने की वजह बताई.
जेएमएम में शामिल होने के बाद लुईस मरांडी ने कहा कि हमने पार्टी को बहुत लंबा समय दिया है. हमने रात को रात नहीं माना और अनवरत हम जनता की सेवा करते रहे. हमने पार्टी के हर निर्देश का बहुत ही ईमानदारी से पालन किया लेकिन जब चुनाव आया, तो पार्टी ने हमें कहा कि आपको बरहेट से चुनाव लड़ना है. हमने 24 सालों का समय दुमका को दिया है, तो हम बरहेट में जाकर कैसे चुनाव लड़ेंगे. वहां की एक चीज हम नहीं जानते, जबकि दुमका की मैं एक-एक चीज जानती हूं लेकिन बरहेट से हमारा कभी आना-जाना नहीं हुआ. इसलिए हमने कहा कि हम बरहेट से चुनाव नहीं लड़ेंगे.
ये भी पढ़ें
#WATCH | Ranchi, Jharkhand: After joining JMM, former BJP leader Dr Lois Marandi says, ” I gave so much time to the party (BJP), day and night I kept working for the people and obeyed every instruction of the party with at most sincerity but when the elections came, party told me pic.twitter.com/QPMNYwlpBG
— ANI (@ANI) October 21, 2024
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बात
उन्होंने आगे कहा कि हमारे मना करने के बावजूद भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई और दुमका से किसी और का नाम आ गया. इसके बाद हमने फैसला ले लिया कि जब हमने जनता की सेवा का संकल्प ले लिया है, तो सेवा साधारण तरीके से भी होती है, जो हम पिछले पांच सालों से कर भी रहे हैं लेकिन असल में जैसी सेवा होनी चाहिए ऐसी नहीं हो पाती. इसके लिए मंच चाहिए होता है. इसलिए हम चुनाव लड़ना चाहते हैं. फिर हमारी माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बात हुई और उन्होंने सहज स्वीकार किया.
झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल
पूर्व विधायक लुईस मरांडी ने सीधे तौर पर भाजपा को छोड़ने की वजह उन्हें दुमका सीट से टिकट न दिए जाने को बताई. क्योंकि इस बार दुमका से बीजेपी ने सुनील सोरेन को टिकट दिया है. इस बात से नाराज होकर लुईस मरांडी ने पार्टी छोड़कर झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल होने का फैसला लिया. वो पूर्व की रघुवर दास वाली सरकार में मंत्री रह चुकी हैं.
Copyright Disclaimer :- Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
यह पोस्ट सबसे पहले टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ , हमने टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम Source link