हेरोइन बेचने के मामले में पूर्व विधायक सत्कार कौर गिरफ्तार #INA
मोहाली जिले के खरड़ में भतीजे के साथ हेरोइन बेचने पहुंची कांग्रेस की पूर्व विधायक व मौजूदा समय में भाजपा नेत्री सत्कार कौर को एंटी नारकोटिक्स सेल ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
आरोपितों से 100 ग्राम हेरोइन भी बरामद की गई है। घटना के बाद पत्रकारों को जानकारी देते हुए आइजी (मुख्यालय) डॉ. सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों में सत्कार कौर के अलावा उनका भतीजा फिरोजपुर जिले के गांव बहिवल खुर्द निवासी जसकीरत सिंह शामिल है। घर से स्मैक और 1.56 लाख रुपए बरामदआइजी ने बताया कि दोनों आरोपितों ने पुलिस से बचने के लिए उन पर गाड़ी चढ़ाने का भी प्रयास किया। लेकिन टीम दोनों को काबू करने सफर रही। टीम ने दोनों को गिरफ्तार करने के बाद सत्कार कौर के खरड़ स्थित घर में तलाशी के दौरान 28 ग्राम स्मैक व 1.56 लाख रुपये ड्रग्स मनी बरामद की गई।
आइजी गिल ने बताया कि पुलिस सूचना मिली थी कि एक युवक जो कि नशे का आदी है का कहना है कि एक महिला उसे नशा बेचने के लिए मजबूर करती है। युवक की ओर से उसे कुछ कॉल रिकार्डिंग भी दी गई थीं, जिसमें में नशे को लेकर डील को लेकर बातचीत थी। जांच में आया
पूर्व विधायक का नाम सामने
जब मामले में जांच आगे बढ़ी तो इस मामले में पूर्व विधायक सत्कार कौर का नाम सामने आया। इसके बाद दो मोबाइल नंबरों को सर्विलांस पर लगाया गया। इसके बाद टीम ने युवक को उनसे नशा मंगवाने के लिए कहा। डील तय होने पर पुलिस ने ट्रैप लगाया। इसी बीच जब सत्कार कौर अपने भतीजे के साथ नशा सप्लाई करने खरड़ पहुंची तो खरड़ के बूथ वाला चौक के पास टीम ने दोनों को काबू कर लिया।आइजी ने बताया कि आरोपित को काबू करने के बाद खरड़ के सन्नी एनक्लेव स्थित उसके घर की सर्च की गई। इस दौरान घर से 1.56 लाख की ड्रग मनी जोकि छोटे-छोटे पैकेटों में थी के अलावा 28 ग्राम स्मैक बरामद की गई।
आरोपित के घर से एक फॉर्च्यूनर, एक वरना, एक बीएमडब्ल्यू और एक अन्य कार बरामद की गई है। आइजी ने कहा कि मामले की जांच जारी है। नशा कहां-कहां सप्लाई किया जाता था कौन से पक्के ग्राहक हैं इसकी जांच जारी है। उन्होंने कहा कि मामले में शामिल किसी भी आरोपित को बख्शा नहीं जाएगा। कौन हैं सत्कार कौरबता दें कि सत्कार कौर कैप्टन सरकार में फिरोजपुर देहाती से विधायक चुनी गई थीं। सत्कार कौर पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार के दौरान फिरोजपुर देहाती से विधायक थी।कैप्टन के भाजपा में शामिल होने के बाद 2022 में सत्कार कौर ने भी भाजपा का दामन थाम लिया था।
पिछले वर्ष आय से अधिक संपत्ति के मामले में विजिलेंस ने सत्कार कौर और उनके पति जसमेल सिंह लाडी को गिरफ्तार किया था। मामले को देखते हुए बीजेपी ने सत्कार कौर को छह साल के लिए निलंबित कर दिया है। जारी आधिकारिक पत्र के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ जी के निर्देशानुसार पूर्व विधायक सत्कार कौर गहरी को 6 वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.