Stock Market: भरभराकर गिरा शेयर बाजार, निवेशकों को लगा 10 लाख करोड़ का चूना, सेंसेक्स-निफ्टी में भारी गिरावट #INA
Stock Market Crash: दिवाली से पहले शेयर बाजार में भारी गिरावट बनी हुई है. सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन बाजार में सुनामी आ गई और निवेशकों के चंद घंटे में 10 लाख करोड़ से ज्यादा डूब गए. बता दें कि अक्टूबर का महीना शेयर बाजार के लिए अच्छा नहीं रहा है. इस महीने ज्यादातर कारोबारी दिनों में बाजार में गिरावट ही देखने को मिली है. हालांकि आज सुबह बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई, लेकिन उसके बाद निवेशकों की मुनाफावसूली के चलते शुरू हुई बिकवाली के बाद बाजार में सुनामी आ गई.
सेंसेक्स और निफ्टी में भी जबरदस्त गिरावट
शुक्रवार दोपहर करीब सवा बारह बजे एनएसई का निफ्टी50 260 अंक की गिरावट के साथ 24138 अंक पर कारोबार करता दिखा. जबकि इस दौरान बीएसई का सेंसेक्स 696 अंक की गिरावट के साथ 79370 अंक के आसपास कारोबार करता दिखा. वहीं बैंक निफ्टी में शुक्रवार दोपहर 12.15 बजे 924 अंक की गिरावट देखी गई और इसके बाद ये 50606 अंक पर कारोबारप करता दिखा.
शुरुआती एक घंटे में निवेशकों के डूबे 6 लाख करोड़
शुक्रवार को एक बार फिर बिकवाली का बड़ा खामियाजा मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स पर देखने को मिला है. निफ्टी का मिडकैप इंडेक्स दिन के हाई से 1300 अंक और स्मॉल कैप 400 अंक नीचे फिसल गया. बता दें कि आज बाजार खुलने के एक घंटे के भीतर ही निवेशकों को 6 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा पैसा डूब गया.
निवेशकों के डूबे 10 लाख करोड़
जानकारी के मुताबिक, शेयर बाजार में आई आई जबरदस्त गिरावट के बाद निवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा. शुक्रवार दोपहर में बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप घटकर 434 लाख करोड़ रुपये हो गया. जो पिछले सत्र में 444 लाख करोड़ रुपये था. इस तरह से देखा जाए तो निवेशकों को शुक्रवार दोपहर तक 10 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो गया.
FII ने इतने लाख करोड़ के बेचे शेयर
बता दें कि घरेलू बाजार के लिए अक्टूबर का महीना कोरोना महामारी के बाद सबसे खराब साबित हुआ है. 24 अक्टूबर तक विदेशी पोर्टपोलियो निवेशकों ने भारतीय बाजार में 97,113 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं. आज की गिरावट के बाद ये आंकड़ा बढ़कर एक लाख करोड़ के पार पहुंच जाएगा.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.