विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस होगा द्वारका सेक्टर-19 का सरकारी स्कूल, CM आतिशी ने किया शिलान्यास #INA

दिल्ली सरकार मटियाला विधानसभा के द्वारका सेक्टर-19 में विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस शानदार स्कूल को तैयार करने वाली है. शुक्रवार को सीएम आतिशी ने इसका शिलान्यास किया. इस स्कूल 104 कमरें, 6 अत्याधुनिक लैब, लाइब्रेरी, लिफ्ट, शानदार एम्फीथिएटर, बास्केट बॉल कोर्ट, बैडमिंटन कोर्ट से लैस होने वाला है. स्कूल एक साल में बनकर तैयार होगा. कुतुब विहार, सरिता विहार, पोचमपुर, भगत सिंह एनक्लेव समेत आसपास के हजारों बच्चों के लिए वर्ल्ड क्लास एजुकेशन हब बनेगा. इस मौके पर स्थानीय विधायक गुलाब सिंह ‘मटियाला’ व अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे. 

इस मौके पर सीएम आतिशी ने कहा कि दिल्लीवालों ने अगर केजरीवाल को वोट नहीं दिया तो आगे से उनके बच्चों की शिक्षा पर कोई काम नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली के बच्चों का भविष्य अब दिल्लीवालों के हाथ में होने वाला है. जनता को शिक्षा पर काम करने वालों को चुनना है या जात-पात की राजनीति करने वालों को चुनना है. 

ये भी पढे़ें: Big Relief: दिवाली से पहले योगी सरकार का बड़ा फैसला, एक ही पल में कर दिया बड़ी समस्या का समाधान, जश्न का माहौल

नए स्कूल का शिलान्यास करने पहुंची सीएम आतिशी

कार्यक्रम में सीएम आतिशी का जोरदार स्वागत किया. सीएम ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की. नारियल फोड़कर नए स्कूल की नींव रखी. उन्होंने नाम गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के नाम पट्टिका का अनावरण किया. सीएम ने नई बिल्डिंग के मॉडल को भी देखा. अफसरों से बच्चों को उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं के बारे में जाना.   

स्कूलों को पीछे छोड़ेगा द्वारका सेक्टर-19 का स्कूल

सीएम आतिशी ने कहा कि आज हम जिस स्कूल का शिलान्यास कर रहे है. ये दिल्ली और द्वारका  के सबसे बड़े प्राइवेट स्कूलों को भी पीछे छोड़ देगा. इस बिल्डिंग में 104 कमरे, 6 अत्याधुनिक  लैब्स, लाइब्रेरी, एक्टिविटी रूम, 2 लिफ्ट के साथ-साथ एक 750 लोगों की क्षमता वाला एम्फीथिएटर भी होगा. ये शायद दिल्ली के बड़े प्राइवेट स्कूलों में भी नहीं होता है. स्कूल के अंदर खेल की शानदार सुविधा होगी. इसमें प्ले ग्राउंड, बास्केट बॉल कोर्ट, बैडमिंटन कोर्ट भी होगा. उन्होंने कहा कि इस स्कूल के बनने से अंबरहई गांव, कुतुब विहार, सरिता विहार, पोचमपुर गांव, भगत सिंह एनक्लेव और आसपास के कई इलाकों के 2500 बच्चों को शानदार शिक्षा मिल सकेगी. 

2015 तक दिल्ली में सरकारी स्कूल बदहाल 

सीएम आतिशी ने कहा कि 2015 तक दिल्ली में सरकारी स्कूल बदहाल हालत में थे. ये सरकारी स्कूल टीन-टप्पर में चला करते थे. क्लासरूम की कमी की वजह से बच्चे टॉयलेट के बाहर टाट-पट्टी पर बैठकर पढ़ने को मजबूर थे. उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों के क्लासरूम में टेबल-कुर्सियां नहीं होती थी. लाइटें-खिड़कियां की हालत खस्ता रहती थी. उस समय कोई भी अपने बच्चे को सरकारी  स्कूल में नहीं भेजना पसंद नहीं करता था. सभी अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूल में भेजा करता था. 

50 प्रतिशत बच्चे ही पढ़ाई पूरी कर पाते हैं   

सीएम आतिशी के अनुसार,आंकड़े बताते है कि हमारे देश में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 50 प्रतिशत बच्चे ही पढ़ाई पूरी कर पाते है. उन्हें पढ़ाई बीच में छोड़नी पड़ती, कोई मैकेनिक का काम करता तो कोई किराना की दुकान या किसी घर में काम करता. कोई काम छोटा नहीं होता लेकिन मजबूरी नहीं होनी चाहिए. हर बच्चे को आगे बढ़ने का मौका मिलना चाहिए. 

सपने को पूरा करने के लिए कदम भी बढ़ाए

सीएम आतिशी ने कहा कि 2015 में दिल्ली में एक चमत्कार हुआ और दिल्ली के लोगों ने अरविंद केजरीवाल को अपना सीएम बना दिया और अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चाहे कोई बच्चा गरीब परिवार में पैदा हो. आगे बढ़ने के अवसर मिलेंगे. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने ये सिर्फ   कहा नहीं बल्कि एक के बाद एक इस सपने को पूरा करने के लिए कदम भी बढ़ाए. 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button