यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने फिर की PM मोदी की तारीफ, रूस के साथ युद्ध को लेकर कही ये बात #INA
Russia Ukraine War: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दुनियाभर के देश लगातार भरोसा जता रहे हैं. इसके साथ ही दुनिया के कई देशों के बीच चल रहे युद्धों की समाप्ति के लिए भी पीएम मोदी से उम्मीदें लगाए बैठे हैं. रूस और यूक्रेन के बीच पिछले ढाई साल से चल रहे युद्ध को लेकर भी पहले कई बार कहा गया है कि इस युद्ध को पीएम मोदी रुकवा सकते हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमी जेलेंस्की भी कई बार पीएम मोदी पर भरोसा जता चुके हैं और उनकी तारीफ कर चुके हैं. जेलेंस्की ने एक बार फिर से पीएम मोदी की तारीफ की और युद्ध रुकवानों में अहम भूमिका की भी बात कही.
क्या बोले यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की
दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि पीएम मोदी रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म कराने में बड़ा प्रभाव डाल सकते हैं. जेलेंस्की ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि ये किसी भी युद्ध में उनके प्रभाव को दर्शाता है. यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा कि ये भारत के प्रभाव को भी दर्शाता है.
ये भी पढ़ें: VIDEO: ‘तुमको कुछ नहीं पता’, स्टंपिंग पर बहस करते हुए वाइफ साक्षी ने धोनी को करा दिया था चुप
भारत में युद्ध रोकने की बातचीत संभव- जेलेंस्की
यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से यूक्रेन और रूस के बीच बातचीत कराने की संभावना पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध खत्म होने को लेकर भारत में बातचीत होने की संभावना है. जेलेंस्की ने कहा कि युद्ध विराम को लेकर बातचीत भारत में हो सकती है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: हो गया तय, हार्दिक पांड्या नहीं होंगे आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के कप्तान!
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी वास्तम में ऐसा कर सकते हैं. उन्होंने ये भी कहा कि, हालांकि, मुझे लगता है कि हमें खुद को तैयार करने की जरूरत है और अपने हिसाब से तैयारी करनी होगी, क्योंकि युद्ध हमारी जमीन पर लड़ा जा रहा है. जेलेंस्की ने आगे कहा कि हमारे पास एक मंच है, जो शांति शिखर सम्मेलन है.
ये भी पढ़ें: PM मोदी आज गुजरात को देंगे करोड़ों को सौगात, देश के पहले निजी मिलिट्री एयरक्राफ्ट प्लांट का करेंगे उद्घाटन
ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में उठाया था मुद्दा
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले सप्ताह रूस के दौरे पर गए थे. जहां उन्होंने 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान भी रूस-यूक्रेन युद्ध का मुद्दा उठाया था. पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी की थी. इस बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने रूस-यूक्रेन युद्ध का भी जिक्र किया था. उन्होंने राष्ट्रपति पुतिन से कहा कि समस्याओं का समाधान शांतिपूर्ण तरीके से ही होना चाहिए.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.