Singham Again: सेंसर बोर्ड ने सिंघम अगेन पर लगाए 12 कट….मिला U/A सर्टिफिकेट, जानें कितनी लंबी है फिल्म #INA

Singham Again 12 Cut: अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ इस साल की मोस्ट अवेटेड मास एंटरटेनर है. फिल्म दीवाली पर 1 नवंबर को रिलीज होने वाली है. रिलीज से पहले फिल्म सेंसर बोर्ड के रडार में गई थी. अब ताजा रिपोर्ट में सिंघम अगेन का रन टाइम से लेकर इसको मिले सर्टिफिकेट की सारी जानकारी सामने आ गई है. फिल्म को सेंसर बोर्ड ने ढेर सारे कट लगाने के बाद ही पास किया है. 

सिंघम अगेन रन टाइम और सर्फिटिफिकेट
सेंसर बोर्ड ने सिंघम अगेन को लगभग 12 कट और ढेर सारे संशोधन के बाद पास किया है. फिल्म को यू/ए सर्टिफिकेट के साथ रिलीज करने की मंजूरी दे दी गई. बोर्ड ने फिल्म में लगभग 7.12 मिनट की कटौती भी की है. फिल्म रन टाइम अब 144.12 मिनट है. यानी ये फिल्म लगभग 2 घंटे, 24 मिनट और 12 सेकंड लंबी होगी.

फिल्म से हटाए जाएंगे ये 12 सीन
अजय देवगन अभिनीत यह फिल्म दिवाली पर ग्रैंड रिलीज के लिए तैयार है. बोर्ड इस बात को लेकर सतर्क था कि इसकी कहानी हिंदू महाकाव्य रामायण पर आधारित है. ऐसे में कई सारे सीन आपत्तिजनक पाए गए और उन्हें फिल्म से हटा दिया गया है. सेंसर बोर्ड ने सिघम अगेन टीम को ये 12 कट्स लगाने की सलाह दी है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, सेंसर बोर्ड की जांच समिति ने सिंघम अगेन के क्लाइमेक्स, धार्मिक श्लोक और रामायण के पात्रों का जिक्र करने वाले कुछ सीन में कटौती का सुझाव दिया है.

  • सीन 1: अजय देवगन बाजीराव के अवतार में भागवान राम के पैर छूते हैं, बोर्ड ने इस 23 सेकंड के सीन को बदलने को कहा है.
  • सीन 2: एक सीन में भगवान राम, देवी सीता और भगवान हनुमान की मूर्तियों को अजय, करीना और रणवीर सिंह से जोड़कर दिखाया है इसे भी हटाने का आदेश है.
  • सीन 3: बोर्ड ने रोहित शेट्टी को 16 सेकंड के इस सीन को पूरा डिलीट करने को कहा है जिसमें रावण सीता को पकड़ता, खींचता और धकेलता हुआ दिखाई दे रहा था.
  • सीन 4: एक सीन जो 29 सेकंड लंबा है इसमें भगवान हनुमान लंका जला रहे हैं और बैकग्राउंड में सिम्बा बने रणवीर सिंह फ्लर्टिंग कर रहे हैं. इसे डीलिट करने को कहा गया है.

 

 

 

 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button