IND vs NZ: रोहित और यशस्वी की सलामी जोड़ी ने रचा इतिहास, मुंबई में 49 साल बाद हुआ ऐसा #INA
IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच मुंबई के वानखेड़े में खेला जा रहा है. टेस्ट के पहले दिन ही दिन रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने न्यूजीलैंड को 235 रन पर ऑलआउट कर दिया. जडेजा ने 5 और सुंदर ने 4 विकेट चटकाए. इसके बाद टीम इंडिया के लिए कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की सलामी जोड़ी पारी का आगाज करने उतरे.इस तरह रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी के नाम शानदार रिकॉर्ड दर्ज हो गया.
मुंबई में 49 साल बाद रचा गया नया इतिहास
दरअसल, रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की सलामी जोड़ी वानखेड़े स्टेडियम में 49 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में पारी का आगाज करने वाली मुंबई की पहली सलामी जोड़ी है. रोहित और यशस्वी दोनों ही मुंबई के लिए खेलते हैं. इससे पहले साल 1975 में ऐसा देखने को मिला था जब मुंबई की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले सुनील गावस्कर और फारुख इंजीनियर ने टेस्ट मैच में टीम इंडिया के लिए पारी का आगाज किया था.
ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 23 जनवरी से 29 जनवरी के बीच भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था. इस मैच में एक दिन रेस्ट डे भी रखा गया था. वेस्टइंडीज की टीम 201 रनों से ये मुकाबला जीतने में कामयाब रही थी.
रोहित 18 रन बनाकर आउट
235 रनों के जवाब में टीम इंडिया ने 86 पर 4 विकेट गंवा दिए हैं. टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. रोहित शर्मा को मैट हेनरी ने आउट किया. रोहित 18 गेंद पर 18 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद 52 गेंद पर 30 रन बनाकर यशस्वी जायसवाल अजाज पटेल का शिकार बने. फिर नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आए मोहम्मद सिराज को अगले ही गेंद पर अजाज पटेल ने चलता किया. सिराज खाता भी नहीं खोल सके.
विराट कोहली हुए रनआउट
भारत को सबसे बड़ा झटका विराट कोहली के रूप में लगा. कोहली एक रन चुराने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे. कोहली 4 रन बनाकर रन आउट हुए.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.