देश – लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई का अमेरिका से होगा प्रत्यर्पण, मुंबई में शुरू की गई प्रक्रिया #INA
Anmol Bishnoi News: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई का अमेरिका से भारत प्रत्यर्पण किया जाएगा. जिसकी प्रक्रिया मुंबई में शुरू हो गई है. मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच अनमोल बिश्नोई का भारत प्रत्यर्पण कर लाएगी. उस पर फिल्म अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी कराने का आरोप है. इसी मामले में वह मुंबई पुलिस की वांटेड सूची में शामिल है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) से संबंधित मामलों की विशेष अदालत ने अनमोल बिश्नोई की गिरफ्तारी के लिए गैर-जमानती वारंट जारी किया है. वहीं अमेरिका ने जानकारी दी है कि अनमोल बिश्नोई उनके यहां मौजूद है. इसके साथ ही क्राइम ब्रांच ने अनमोल बिश्नोई के प्रत्यर्पण प्रक्रिया शुरू कर दी है.
NIA ने घोषित किया है 10 लाख का इनाम
बता दें कि पिछले हफ्ते ही गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई को एनआईए ने अपनी मोस्ट वॉन्टेड सूची में शामिल किया था. इसके साथ ही उसके ऊपर 10 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया था. बताया जा रहा है कि अनमोल बिश्नोई लगातार अपने ठिकाने बदलता रहता है, फिलहाल वह अमेरिका में छिपकर बैठा हुआ है. वहीं लॉरेंस बिश्नोई अभी अहमदाबाद की साबरमती जेल में बंद है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.