इधर अस्पताल में एडमिट हैं शारदा सिन्हा, उधर रिलीज हुआ छठ का नया गाना, मचा रहा धमाल #INA
Sharda Sinha New Song: बिहार की प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा की पिछले काफी समय से तबीयत ठीक नहीं चल रही हैं. वो दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा है. एक तरफ बिहार में छठ की तैयारी चल रही हैं, दूसरी तरफ सिंगर का अस्पताल में भर्ती होने से उनके फैंस काफी परेशान हैं. लेकिन तबीयत ठीक नहीं होने के बाद भी शारदा सिन्हा ने अपने फैंस को निराश नहीं किया है और उनका छठ का नया गाना रिलीज हो गया है. शारदा सिन्हा के इंस्टाग्राम पर इस गाने की छोटी सी वीडियो भी शेयर की गई है.
शारदा सिन्हा का नया गाना रिलीज
शारदा सिन्हा ने छठ के मौके पर अस्पताल से ही अपना नया गाना रिलीज किया है. इस गाने की रिकॉर्डिंग का शॉर्ट वीडियो उनके सोशल मीडिया पर शेयर किया गया हैस जिसमें वह अपनी मधुर आवाज में गाना रिकॉर्ड कर रही हैं. इस गाने के बोल हैं, ‘दुखवा मिटाईं छठी मइया’ (Dukhwa Mitayin Chhathi Maiya) , जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इन गाने की गायिका और कंपोजर शारदा सिन्हा है. वहीं, गाने को म्यूजिक आदित्य देव ने दिया है, हृदय नारायण झा ने इसे लिखा है और अंशुमान सिन्हा ने इस प्रोड्यूस किया है. वहीं वीडियो में शारदा सिन्हा के फैंस उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं.
कैसी हैं गायिका की हालत?
72 साल की शारदा सिन्हा (Sharda Sinha) की काफी समय से तबीयत ठीक नहीं चल रही थी, उन्हें खाने-पीने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां फिलहाल उनका इलाज चल रहा है. उनके बेटे अंशुमान सिन्हा ने बताया कि उनकी मां अभी भी आईसीयू में ही शिफ्ट हैं, लेकिन अब धीरे-धीरे सेहत में सुधार हो रहा है. इसी के साथ उन्होंने लोगों से नेगेटिव खबर ना फैलेना को कहा था. बता दें, पिछले महीने ही शारदा सिन्हा के पतिब्रजकिशोर सिन्हा का ब्रेन हेमरेज के कारण निधन हो गया था. पति के निधन के बाद से ही उनकी तबीयत काफी खराब हो गई थी.
ये भी पढ़ें- कैटरीना कैफ बनाने के बदले की गंदी मांग, एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री के घिनौने सच से उठाया पर्दा
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.