Chhath Puja 2024: छठ पूजा पर खरना का व्रत रखने वाले जरूर सुने ये इमोशनल गीत, मन में जगेगी आस्था #INA
Chhath Puja Songs: छठ पर्व 05 नवंबर 2024 से नहाय खाय के साथ शुरू हो गया है. इस पर्व में सूर्य देव के साथ छठी मैया की भी पूजा की जाती है. छठ पर्व में महिलाएं अपने परिवार की सुख-समृद्धि के लिए 36 घंटे का व्रत रखती हैं. खुशियों के इस त्योहार पर लोगों को छठ के सपने बहुत पसंद आते हैं. इस खास पर्व के अवसर पर आज हम आपके लिए कुछ भोजपुरी गानों को लेकर आए हैं. जिनको सुनकर आप नृत्य करने पर मजबूर हो जाएंगे. आइए जानते हैं, छठ पूजा के बेस्ट गानों के बारे में.
छठ पूजा के लिए बेस्ट रहेंगे ये सुपरहिट
‘छठ घाटे चली’
भोजपुरी सुपरस्टार सिंगर और अभिनेता खेसारी लाल यादव का ‘छठ घाटे चली’ गाना हाल ही में रिलीज हुआ था. जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
‘कांच ही बांस के बहंगिया बहँगी लचकत जाये’
भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का ‘कांच ही बांस के बहंगिया बहँगी लचकत जाये’ गाना छठ पूजा का पर लोगों का पसंदीदा गाना बन गया है. जिसे छठ पर सुनकर आप मंत्रमुग्ध हो जाएंगे.
‘उग हे सूरज देव’
फेमस सिंगर अनुराधा पौडवाल का ‘उग हे सूरज देव’ गाना छठ पर्व के दौरान खूब सुना जाता है. ये बहुत पुराना गाना है. जो छठ पर्व के दौरान छठी मैया के भक्तों को खूब पसंद आ रहा है.
‘खरना के खीर’
छठी मैया की पूजा के दौरान भोजपुरी सिंगर रणधीर सिंह का’खरना के खीर’ गाना भी खूब सुना जाता है. इसे सुनने के बाद आप भी छठी मैया की भक्ति में लीन हो जाएंगे.
‘अरघ के बेर’
मशहूर गायिका अनुराधा पौडवाल का ‘अरघ के बेर’ छठी मैया की पूजा के दौरान खूब सुना जाता है. ये गाना छठ महोत्सव का बेहद लोकप्रिय है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.