IPL 2025: अगर नहीं होता रिटेन तो इस खिलाड़ी पर ऑक्शन में लगती 30 करोड़ की बोली #INA

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए सभी 10 टीमों ने अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. अगले सीजन के लिए नीलामी की प्रकिया 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा शहर में होनी है. कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिनकी कीमत उनकी फ्रेंचाइजी ने समझी है और उन्हें ऑक्शन में जाने से रोकते हुए बड़ी कीमत देकर अपने साथ बनाए रखा है लेकिन अगर ये खिलाड़ी ऑक्शन में जाते तो उन्हें रिटेन कीमत से ज्यादा कीमत मिलती इसकी गारंटी है. ऐसा ही एक खिलाड़ी टीम इंडिया के साथ साउथ अफ्रीका दौरे पर भी गया है. 

साउथ अफ्रीका दौरे पर गया है खिलाड़ी

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 4 टी 20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है. सीरीज के पहले ही मैच में पारी की शुरुआत करते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने महज 50 गेंदों पर 107 रन की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 10 छक्के लगाए. टी 20 में संजू का ये दूसरा शतक था जो लगातार मैच में आया. इसके पहले वाले मैच में भी बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 40 गेंद पर शतक लगाया था. अब लगातार 2 विस्फोटक शतक के बाद अगर संजू नीलामी में आते तो 30 करोड़ उनके लिए बहुत बड़ी राशि नहीं होती और कई टीमें उनके लिए अप्रोच करती. 

फ्रेंचाइजी ने दिखाई चालाकी

संजू सैमसन लंबे समय से राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़े हुए हैं और टीम के कप्तान हैं. वे टीम को अकेले दम मैच जिताते रहे हैं. पिछला सीजन उनका बेहतरीन रहा था. संजू काफी पोटेंशियल वाले खिलाड़ी हैं और एक बार सेट हो जाने के बाद किसी भी विपक्षी गेंदबाजी आक्रमण के लिए मुश्किल खड़ी करने में समर्थ हैं. हमने पिछले 2 टी 20 मैचों में जिस सैमसन को देखा आरआर वो क्षमता जानती है और यही वजह है कि सैमसन को आरआर ने 18 करोड़ में रिटेन कर लिया. अगर वे सैमसन को छोड़ते तो फिर ऑक्शन में हासिल नहीं कर पाते. सैमसन के लिए कई फ्रेंचाइजी 30 करोड़ तक खर्च करने को तैयार होती. सैमसन एक ओपनर, विकेटकीपर और कप्तान का विकल्प उपलब्ध कराते हैं ये भी एक वजह है उनकी इतनी बड़ी कीमत की. 

IPL करियर 

संजू सैमसन 2013 से आईपीएल खेल रहे हैं और पहले सीजन से ही अपनी प्रभावी बल्लेबाजी से आकर्षित करते रहे हैं. अब तक 167 मैचों में 3 शतक औऱ 25 अर्धशतक लगाते हुए 30.69 की औसत और 138.96 की स्ट्राइक रेट से वे 4,419 रन बना चुके हैं. उनका टॉप स्कोर 119 है.   

ये भी पढ़ें-   IPL 2025: ऋषभ पंत नहीं ये खतरनाक विकेटकीपर बन सकता है CSK का भविष्य का कप्तान, RR के लिए जड़ चुका है 7 शतक

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: मजबूरी में किए गए थे रिलीज, अब मेगा ऑक्शन में इन खिलाड़ियों को फिर से मिलेगा अपनी पुरानी टीम का साथ!


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button