'धोनी-रोहित और कोहली ने मेरा बेटे का 10 साल बर्बाद…', संजू सैमसन के पिता ने लगाया गंभीर आरोप #INA
Sanju Samson: भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन इस वक्त साउथ अफ्रीका दौरे पर धमाल मचा रहे हैं. संजू ने पहले टी20 मैच में शानदार शतक जड़ा था. इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ टी20 मैच में शतक बनाया था. इसी के साथ संजू सैमसन पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए, जिन्होंने लगातार दो टी20 इंटरनेशनल मैचों में शतक लगाया है. इसी बीच संजू सैमसन के पिता ने ऐसा बयान दे दिया है कि वह चर्चा में आ गए हैं. संजू के पिता विश्वनाथ ने एमएस धोनी, रोहित शर्मा और विराट कोहली पर बड़ा आरोप लगाया है.
संजू के पिता ने लगाया गंभीर आरोप
Sanju Samson के पिता विश्वनाथ सैमसन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा कि 3-4 लोगों ने मेरे बेटे के 10 साल बर्बाद कर दिए. उन्होंने एमएस धोनी (MS Dhoni), रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) के अलावा टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड (Rahul Dravid) पर संजू सैमसन का करियर खराब करने का आरोप लगाया.
U sure he didn’t mentioned anyones name? 🤣 pic.twitter.com/k9VRIO3emd
— Arjun (@Arjun16149912) November 12, 2024
2014 में संजू सैमसन ने किया था डेब्यू
बता दें कि संजू सैमसन ने साल 2014 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था, लेकिन टीम में उन्हें बहुत की कम जगह मिली. कई बार उन्हें सिर्फ एक मैच में खेलने का मौका मिलता था और दूसरे मैच की प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया जाता. हालांकि संजू एक शानदार बल्लेबाज हैं, लेकिन उन्हें लगातार खेलने का बहुत ही कम मौके मिले. हालांकि कुछ मौके उन्हें मिले, जिसका फायदा नहीं उठा पाए.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस करेगी सबसे बड़ा खेला, जिसकी नहीं है उम्मीद उस खिलाड़ी पर लगा सकती है बड़ा दांव
यह भी पढ़ें: Video: रांची में वाइफ साक्षी के साथ वोट डालने पहुंचे MS Dhoni, भीड़ ने घेरा लिया, देखें वीडियो
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.