Big News: नाइजीरिया से मिला PM मोदी को ये बड़ा सम्मान, पीएम ने अभिवादन में कही खास बात #INA
Grand Commander of the Order of the Niger: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय नाइजीरिया दौरे पर हैं, और इस दौरे के दौरान उन्हें नाइजीरिया सरकार की तरफ से एक विशेष सम्मान से नवाजा गया है. उन्हें “ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द नाइजर” (GCON) पुरस्कार से सम्मानित किया गया है, जो नाइजीरिया के सबसे बड़े नागरिक सम्मान में से एक है. यह पुरस्कार पीएम मोदी की नाइजीरिया और भारत के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के प्रयासों को लेकर दिया गया है. प्रधानमंत्री मोदी ने इस सम्मान को विनम्रता से स्वीकार करते हुए इसे भारत के लोगों को समर्पित किया.
नाइजीरिया का सर्वोच्च सम्मान
‘ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द नाइजर’ (GCON) नाइजीरिया का सबसे उच्चतम नागरिक सम्मान है, जो किसी विदेशी नेता या विशिष्ट व्यक्ति को नाइजीरिया के साथ उनके अच्छे रिश्तों, योगदान या सेवा के लिए दिया जाता है. यह सम्मान न केवल प्रधानमंत्री मोदी की अंतरराष्ट्रीय कूटनीति की सफलता का प्रतीक है, बल्कि भारत और नाइजीरिया के रिश्तों को नए आयाम देने में उनके योगदान को भी मान्यता देता है.
पीएम मोदी ने किया धन्यवाद
इस सम्मान को प्राप्त करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नाइजीरिया सरकार और जनता का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा, “मैं नाइजीरिया द्वारा दिया गया ‘ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द नाइजर’ पुरस्कार अत्यधिक सम्मान के साथ स्वीकार करता हूं. यह सम्मान मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से गर्व की बात है, लेकिन मैं इसे पूरी विनम्रता के साथ भारत के लोगों को समर्पित करता हूं.”
Honoured to be conferred with the ‘Grand Commander of the Order of the Niger’ Award by Nigeria. I accept it with great humility and dedicate it to the people of India.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 17, 2024
प्रधानमंत्री मोदी ने इस पुरस्कार को भारत और नाइजीरिया के बीच मजबूत होते संबंधों का प्रतीक बताया. उनका मानना था कि यह सम्मान भारत और नाइजीरिया के बीच बढ़ती दोस्ती और सहयोग को दर्शाता है. उनका यह बयान द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने की उनकी प्रतिबद्धता को स्पष्ट करता है.
भारत और नाइजीरिया के संबंध
भारत और नाइजीरिया के बीच ऐतिहासिक और मैत्रीपूर्ण संबंध रहे हैं, और यह पुरस्कार इस रिश्ते के नए दौर का संकेत है. दोनों देशों के बीच आर्थिक, सांस्कृतिक, और राजनीतिक सहयोग कई दशकों से बढ़ता जा रहा है. नाइजीरिया, भारत के सबसे बड़े व्यापारिक साझेदारों में से एक है, और दोनों देशों के बीच विकास, शिक्षा, और तकनीकी सहयोग के क्षेत्रों में भी अहम साझेदारियां हैं.
नाइजीरिया में प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के दौरान दोनों देशों के नेताओं ने विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के बारे में चर्चा की. खासकर, ऊर्जा, स्वास्थ्य, और बुनियादी ढांचा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग के नए रास्ते खोले गए हैं.
पीएम मोदी का कूटनीतिक दृष्टिकोण
प्रधानमंत्री मोदी का यह सम्मान भारत की वैश्विक कूटनीति की सफलता को भी दर्शाता है. उनका दृष्टिकोण हमेशा से यह रहा है कि भारत को दुनिया के सभी प्रमुख देशों के साथ मजबूत और संतुलित संबंध स्थापित करने चाहिए. नाइजीरिया के साथ बढ़ते रिश्ते, खासकर अफ्रीका में, भारत की कूटनीतिक पहल का हिस्सा हैं. यह न केवल भारत की वैश्विक छवि को सुदृढ़ करता है, बल्कि अफ्रीका में भारत के प्रभाव को भी बढ़ाता है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.