IND vs AUS: सुबह-सुबह कितने बजे शुरू होगा पर्थ टेस्ट मैच? इस ऐप पर देख सकेंगे LIVE #INA
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. इस मुकाबले का इंतजार क्रिकेट फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. हर बार की तरह इस बार भी ऑस्ट्रलिया दौरे के मुकाबलों की टाइमिंग भारतीय फैंस को सुबह उठने पर मजबूर करेगी. आइए आपको पर्थ टेस्ट के टाइम, डेट, लाइव स्ट्रीमिंग के बारे में बताते हैं.
कितनी तारीख से खेला जाएगा पर्थ टेस्ट?
बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का पहला मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा.
कितने बजे शुरू होगा पर्थ टेस्ट?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला जाएगा. ये मैच भारतीय समयानुसार, सुबह 7:50 बजे शुरू होगा. इस मैच के टॉस के लिए दोनों कप्तान 7 बजकर 20 मिनट पर होगा. इसलिए यदि आपको इस मैच का लुत्फ उठाना है, तो अपनी नींद को टाटा-बाय-बाय कहना होगा.
पर्थ टेस्ट के सेशंस की टाइमिंग क्या है?
पर्थ टेस्ट मैच का पहला सेशन सुबह 7:50 बजे से सुबह 9:50 मिनट तक चलेगा. फिर लंच ब्रेक होगा और दूसरा सेशन 10:30 बजे से दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक होगा. फिर टी ब्रेक होगा और आखिरी सेशन का खेल दोपहर 12 बजकर 50 मिनट से 2 बजकर 50 मिनट तक चलेगा और फिर स्टंप्स हो जाएगा.
कहां देख सकेंगे पर्थ टेस्ट?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली सम्मानित बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के सभी मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी-हॉटस्टार ऐप पर देखी जा सकती है.
पर्थ टेस्ट की पिच कैसी होगी?
ये बात जगजाहिर है कि ऑस्ट्रेलिया की ज्यादातर पिचें ग्रीन होती हैं, नतीजन वहां तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है. ऐसे में पर्थ में भी एक बार फिर तेज गेंदबाजों का बोलबाला देखने को मिल सकता है. पिच तैयार कर रहे क्यूरेटर इसाक मैकडोनाल्ड ने बताया है कि पिच को गति और उछाल के लिए तैयार किया गया है. आपको बता दें, अब तक पर्थ में खेले गए 4 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीत दर्ज की है.
पर्थ टेस्ट के लिए भारत के संभावित खिलाड़ी
यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, विराट कोहली, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, नितीश रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: RCB के निशाने पर होगा 2 पर्पल कैप जीत चुका ये पेसर, 9 साल तक था ‘बोल्ड आर्मी’ का हिस्सा
ये भी पढ़ें: IPL 2025: नीलामी में मार्कस स्टोइनिस को टारगेट करेंगी ये 3 टीमें, 15 करोड़ के पार जाएगी बोली!
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.