IPL 2025: रोहित शर्मा या विराट कोहली, किसके नाम लिखा जाएगा ये ऐतिहासिक रिकॉर्ड, कोई और आसपास भी नहीं #INA
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की तैयारियां शुरु हो चुकी हैं. 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा शहर में नीलामी की प्रकिया होनी है. संभावना जताई जा रही थी कि रोहित शर्मा नीलामी में आ सकते हैं लेकिन मुंबई इंडियंस ने उन्हें रिटेन कर लिया. वहीं विराट कोहली को भी आरसीबी ने रिटेन कर लिया है. अंतरराष्ट्रीय टी 20 से संन्यास ले चुके ये दोनों खिलाड़ी 2008 से ही आईपीएल खेल रहे हैं और लीग के इतिहास के सफलतम बल्लेबाज हैं. आईपीएल 2025 में इन दोनों ही बल्लेबाजों के पास एक अनोखा रिकॉर्ड बनाने का मौका है.
बना सकते हैं ये रिकॉर्ड
आईपीएल 2025 में रोहित शर्मा और विराट कोहली एक बड़ा रिकॉर्ड बना सकते हैं जो फिलहाल इन्हीं दोनों के नाम पर होगा और ये लंबे समय तक रहेगा. क्योंकि उस रिकॉर्ड के आस पास भी कोई दूसरा बल्लेबाज नहीं है. दरअसल, रोहित और विराट अगले सीजन आईपीएल इतिहास के वैसे पहले बल्लेबाज बन सकते हैं जिनके नाम 300 छक्के लगाने का रिकॉर्ड होगा. ये देखना दिलचस्प होगा कि ये रिकॉर्ड पहले रोहित के नाम आता है या विराट के नाम.
विराट कोहली
2008 से आईपीएल खेल रहे विराट कोहली ने अबतक 252 मैचों की 244 पारियों में 37 बार नाबाद रहते हुए 8 शतक और 55 अर्धशतक की मदद से 8004 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट ने 272 छक्के लगाए हैं. अगर वे 28 छक्के अगले सीजन में लगाने कामयाब हो गए तो उनके नाम 300 छक्के होंगे और ये रिकॉर्ड सिर्फ रोहित के नाम हो सकता है. कोई दूसरा बल्लेबाज इसके आसपास भी नहीं है. बता दें कि विराट ने पिछले सीजन 38 छक्के लगाए थे. इसे देखते हुए ऐसी संभावना है कि वे अगले सीजन 300 छक्कों के आंकड़े को छू लेंगे.
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा को हिटमैन कहा जाता है. छक्के मारने में उनका कोई तोड़ नहीं है. रोहित आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं. वे 257 मैचों की 252 पारियों में 29 बार नाबाद रहते हुए 2 शतक और 43 अर्धशतक लगाते हुए 6628 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 280 छक्के लगाए हैं. अगले सीजन 20 छक्के लगाते ही लीग में उनके कुल 300 छक्के हो जाएंगे. पिछले सीजन रोहित ने 23 छक्के लगाए थे.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: लंबे समय बाद नीलामी में उतरेगा ये भारतीय खतरनाक पेसर, CSK और MI समेत सभी टीमें करेंगी टारगेट
ये भी पढ़ें- IPL 2025: अब सिर्फ आईपीएल के सहारे हैं ये 3 भारतीय खिलाड़ी, मेगा ऑक्शन में DC और KKR लगा सकती है बोली
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.