देश – Weather Update: उत्तर प्रदेश और बिहार में कोहरे का ऑरेंज अलर्ट, बंगाल की खाड़ी से उभरेगा तूफान, जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल #INA
Weather Update: देश भर के लगभग हर क्षेत्र में ठंड ने दस्तक दे दी है. तापमान में गिरावट महसूस की जा रही है. दिल्ली के तापमान में बीते 24 घंटे में गिरावट दर्ज की गई है. पंजाब में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में कोहरे की हल्की चादर देखी गई है. पंजाब और उत्तर प्रदेश में जीरो विजिबिलिटी देखने को मिल रही है. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश और बिहार में कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव बना हुआ है. इसा असर अगले 24 घंटे में दिखने वाला है. यहां पर तूफान आने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: Russia-Ukraine War: एटमी जंग छिड़ी तो कितनी तबाही मचेगी? जानकर ही कांप जाएगी आपकी रूह!
दक्षिणी हिस्से में निम्न दबाव के कारण तूफान
मौसम विभाग की मानें तो बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी हिस्से में निम्न दबाव के कारण तूफान आने की संभावना बनी हुई है. अंडमान निकोबार के दक्षिणी भाग में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने के आसार हैं. बताया जा रहा है कि 22 से 23 नवंबर की सुबह तक उत्तर या उत्तर पूर्व के तट पर यह टकरा सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, इसके बारे में सटीक पूर्वानुमान लगाना जल्दबाजी मानी जा रही है. अगर यह तूफान उत्पन्न होता है तो इसका नाम फीनजल (Cyclone Fengal) होगा.
मैदानी इलाकों का तापमान लगातार गिर रहा
मौसम विभाग की मानें तो उत्तर भारत में लगातार बदलाव देखा जा रहा है. मैदानी इलाकों का तापमान लगातार गिर रहा है. सभी राज्यों में ठंड दस्तक दे चुकी है. पूरे उत्तर भारत में न्यूनतम तापमान सामान्य बना हुआ है. वहीं, दिल्ली एनसीआर में कोहरे और स्मॉग कहर है. वायु गुणवत्ता का स्तर गिरने के कारण स्कूल कॉलेजों को ऑनलाइन मोड पर रखा गया है. यहां पर ग्रैप 4 के तहत रोक लगाई गई हैं.
मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटे में दिल्ली का अधिकतम और न्यूनतम तापमान 23 से 25 और 08 से 12 डिग्री तक बना रहेगा. देश में अधिकतर इलाकों में कोहरे का कहर है. पंजाब के साथ उत्तर प्रदेश के कई भागों में मौसम में कोहरे की हल्की चादर देखी जाएगी. ऐसा ही हाल मध्य प्रदेश, बिहार और दिल्ली में भी देखने को मिलेगा.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.