दुनिया के 10 ताकतवर देशों की लिस्ट आई सामने, चीन इस नंबर पर…जानें भारत का क्या हाल! #INA

Most Powerful  Force: सभी देश अपनी सैन्य क्षमता और ताकत में बढ़ाने के लिए होड़ में लगे हुए हैं. आजकल दुनिया के कई देश अपनी सैन्य ताकत बढ़ाने के लिए लड़ाकू विमान, मिसाइल, हवाई जहाज, वायु रक्षा, टैंक और तोप जैसे सबसे शक्तिशाली हथियार हासिल करने पर जोर दे रहे हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, सैन्य शक्ति दुनिया के सबसे शक्तिशाली देशों की सूची में बदलाव किया है. अक्टूबर 2024 में दुनिया के 10 सबसे शक्तिशाली देशों की सूची शेयर किया गया है. ऐसे में आइए जानते हैं कौन सा देश सैन्य शक्ति के मामले में सबसे ताकतवर है.

अमेरिका
दुनिया के 10 सैन्य शक्ति के मामले में अमेरिका सबसे ताकतवर देशों की सूची में पहले स्थान पर है. दुनिया भर में अमेरिकी सेना की छवियां हैं, साथ ही दुनिया के कई देशों में सैन्य शक्ति भी है. अमेरिका का सैन्य खर्च करीब 876 अरब डॉलर के साथ सबसे ज्यादा है.

रूस
अमेरिका के बाद रूस के पास दुनिया की दूसरी सबसे शक्तिशाली सेना है. रूस का सैन्य खर्च करीब 86.3 अरब डॉलर है. रूस के पास दुनिया में सबसे ज्यादा परमाणु हथियार हैं.

चीन
रूस के बाद चीन दुनिया की तीसरी सबसे ताकतवर सेना बन गई है. चीन का सैन्य खर्च करीब 292 अरब डॉलर है. चीन के पास 3166 विमान और 4950 टैंक हैं, जो उसे शक्तिशाली बनाते हैं.

भारत
दुनिया के 10 सैन्य शक्ति के मामले में भारत चौथे स्थान पर है. भारत का सैन्य खर्च करीब 81.3 अरब डॉलर है. देश की आजादी के बाद भारत ने अपनी सैन्य शक्ति को मजबूत किया है.

दक्षिण कोरिया 
वहीं, भारत के बाद दक्षिण कोरिया दुनिया में पांचवें स्थान पर है. दक्षिण कोरिया अपनी सेना पर सालाना 46.4 बिलियन डॉलर खर्च करता है. 

ब्रिटेन 
इस सूची में ब्रिटेन को दुनिया के छठे सबसे शक्तिशाली देश के रूप में शामिल किया गया है. यूनाइटेड किंगडम की सेना की लागत $68.5 प्रति वर्ष है. ब्रिटेन के पास बड़ी संख्या में विमानवाहक पोत, युद्धपोत और लड़ाकू विमान हैं.

ये भी पढ़े: दिल्ली-एनसीआर में हर साल सर्दियों के वक्त क्यों जहरीली हो जाती है हवा? जानें प्रदूषण के ये कारण

प्रदूषण से सुरक्षित बनाना चाहते हैं अपना घर, तो आज ही घर में लगाइए ये 5 एयर प्यूरिफाइंग पौधे

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button