J&K: पाकिस्तान ने फिर की नापाक हरकत, सीमा पार से अखनूर इलाके में की गोलीबारी, BSF का एक जवान घायल #INA

Jammu Kashmir News: कश्मीर घाटी में पाकिस्तान की ओर से अक्सर आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश होती रहती है लेकिन सीमा पर मुश्तैद भारतीय जवान पाकिस्तान की इन हरकतों का मुंहतोड़ जवाब देते हैं. ऐसी ही हरकत एक बार फिर से पाकिस्तान की ओर से की गई. इस बार सीमा पार से घाटी के अखनूर इलाके में गोलीबारी की गई. जिसका सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने माकूल जवाब दिया. हालांकि पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया. सीमा पार से हुई गोलीबारी के बाद इलाके में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.

बुधवार तड़के की गई गोलीबारी

सीमा सुरक्षा बल जम्मू के पीआरओ की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, 11 सितंबर की सुबह करीब 2.35 बजे अखनूर इलाके में सीमा पार से अकारण  गोलीबारी की गई. जिसका बीएसएफ ने माकूल जवाब दिया. पाक गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया. इसके बाद सेना को हाई अलर्ट पर रखा गया है.



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button