Udaipur Royal Family Conflict: आमने-सामने विश्वराज सिंह मेवाड़ और अरविंद सिंह, जानें क्यों उदयपुर में हुई हिंसक झड़प? #INA
Udaipur Royal Family Conflict: राजस्थान के उदयपुर में कल रात तनावपूर्ण माहौल रहा. मेवाड़ राजघराने में आपस में ही दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई. जिसके बाद इलाके में भारी पुलिसबल तैनात किया गया है. इतना ही नहीं सिंटी पैलेस के अंदर से महाराणा विश्वराज सिंह और उनके समर्थकों पर पथराव भी किया गया. इस घटना को बाद से विश्वराज सिंह अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए हैं. सिटी पैलेस और उसके आस-पास तनावपूर्ण माहौल है.
उदयपुर में राजघराने के बीच हिंसक झड़प
दरअसल, विश्वराज सिंह महाराणा प्रताप सिंह के वंशज हैं. मेवाड़ राज परिवार के सदस्य और पूर्व सांसद महेंद्र सिंह मेवाड़ का इसी महीने ही निधन हो गया. जिसके बाद उनके बड़े बेटे विश्वराज सिंह का राजतिलक किया गया. मेवाड़ राजघराने के अनुसार राजतिलक करने के सिटी पैलेस में स्थित धूणी के दर्शन और एकलिंग नाथ मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे थे.
#WATCH | Udaipur District Collector Arvind Kumar Poswal says, “Law and order situation is well under control. Talks were going on with palace representatives as well as the society representatives. We have agreed on certain issues, while talks are still going on for certain… pic.twitter.com/TJiuktlWX5
— ANI (@ANI) November 25, 2024
विश्वराज सिंह मेवाड़ को सिटी पैलेस में जाने से रोका गया
इससे पहले ही अरविंद सिंह जिनके नियंत्रण में उदयपुर के श्री एकलिंग जी ट्रस्ट और सिटी पैलेस है, उन्होंने सोमवार को ही एक सार्वजनिक नोटिस जारी कर दिया है और कहा कि सिटी पैलेस में अनधिकृत व्यक्तियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. इस नोटिस के बाद कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सिटी पैलेस के आसपास भारी पुलिसबल भी तैनात किया गया.
यह भी पढ़ें- Delhi Pollution: दिल्ली की हवा अभी भी बेहद खराब, SC ने फिर लगाई सरकार और पुलिस को फटकार
राजतिलक के बाद रस्म अदा करने पहुंचे थे सिटी पैलेस
सोमवार की रात जैसे ही अपने समर्थकों के साथ राजतिलक के बाद रस्म अदा करने के लिए विश्वराज सिंह सिटी पैलेस पहुंचे, उन्हें अंदर आने से रोक दिया गया. जिसके बाद उनके समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया. इस बीच देर रात सिटी पैलेस के अंदर से विश्वराज सिंह के समर्थकों पर पत्थरबाजी की गई.
बीजेपी विधायक हैं विश्वराज सिंह
बता दें कि विश्वराज सिंह मेवाड़ नाथद्वारा विधानसभा सीट बीजेपी विधायक हैं और उनकी पत्नी महिमा कुमार राजसमंद लोकसभा सीट से बीजेपी की सांसद हैं. अब यह राजघराने की लड़ाई कब तक चलेगी, यह कहा नहीं जा सकता. पुलिस प्रशासन मामले को शांत कराने में जुटी हुई है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.