खबर शहर , UP: टैक्स वसूली में आगरा आरटीओ का प्रदेश में 73 वां स्थान, एकमुश्त समाधान योजना का भी नहीं दिख रहा असर – INA

आगरा में कॉमर्शियल वाहनों से टैक्स वसूली के मामले में संभागीय परिवहन विभाग आगरा का प्रदेश में 73 वां स्थान रहा है। एकमुश्त समाधान योजना लागू होने के बाद भी टैक्स वसूली में तेजी नहीं आने पर शासन ने नाराजगी जताई है। करीब 62 करोड़ रुपये टैक्स और जुर्माने के बकाया हैं।
संभागीय परिवहन विभाग ने 6 नवंबर से एकमुश्त समाधान योजना शुरू की है। इसमें पंजीकृत कराने पर कॉमर्शियल वाहनों के स्वामियों को जुर्माना जमा नहीं करना पड़ेगा। एक बार में टैक्स की सारी धनराशि जमा होगी। अभी तक कुल बकाया राशि के 0.35 प्रतिशत की वसूली ही हुई है।
परिवहन आयुक्त की तरफ से परमिट विभाग के कर्मचारियों को घर-घर भेजकर टैक्स वसूली का बकाया जमा कराने का निर्देश दिया गया है। इसके बाद भी कोई कर्मचारी टैक्स वसूली कार्य में रुचि नहीं दिखा रहा। एआरटीओ (प्रशासन) एनसी शर्मा ने बताया कि टैक्स जमा करने के लिए वाहन स्वामियों से संपर्क किया जा रहा है। योजना के माध्यम से जुर्माना माफी का लाभ ले सकते हैं।
 


Credit By Amar Ujala

Back to top button