खबर शहर , UP : 268 करोड़ से 4 जिलों में बनेंगी 15 सड़कें, वाराणसी, चंदौली, जौनपुर और गाजीपुर को मिलेगा लाभ; होगा ये काम – INA

यातायात व्यवस्था और अधिक बेहतर करने के उद्देश्य से लोक निर्माण विभाग ने चार जिलों की 15 सड़कों का प्रस्ताव शासन को भेजा है। चार जिलों में 268 करोड़ से ये सड़कें बनाई जाएंगी। इन सभी की लंबाई कुल 124.36 किलोमीटर होगी। इसमें सबसे अधिक सड़कें जौनपुर में बनेंगी। जौनपुर में पांच सड़कें, चार सड़कें चंदौली व तीन गाजीपुर और तीन सड़कें वाराणसी में बनाई जाएंगी। 

पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता अभिनेश कुमार ने बताया कि सर्वे करने के बाद सभी की डीपीआर तैयार की जा चुकी है। इसमें 13 सड़कों का प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है और दो का प्रस्ताव बाद में भेजा जाएगा। मंडल के चार जिलों में कुल 15 सड़कों का निर्माण किया जाएगा।
चंदौली में 59 करोड़ से बनेंगी चार सड़कें : चकिया विधानसभा क्षेत्र में 24 करोड़ की लागत से एसएच-97 के किमी 39 के भमौरा नाका से मुसाखॉड होते हुए शहाबगंज बाॅर्डर तक 12.30 किमी लंबी सड़क बनेगी। मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र में पड़ाव-साहूपुरी करवत होते हुए मन्नापुर-डहिया-रामनगर लंका मैदान तक 12 करोड़ से 11.50 किमी लंबी सड़क बनेगी। 
वहीं मुगलसराय क्षेत्र में ही मुगलसराय रेलवे क्राॅसिंग से पंचवटी रामनगर मार्ग का चौड़ीकरण का काम 7.50 किमी का 14 करोड़ की लागत से होगा। सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र में नौ करोड़ की लागत से 6.35 किलोमीटर लंबी सड़क कमालपुर एवती बगही महुजी मार्ग बनाया जाएगा। 


वाराणसी में 82 करोड़ से बनेंगी तीन सड़कें 
अजगरा विधानसभा क्षेत्र में छित्तमपुर से रजवारी वाया धरौहरा चैनेज से 10.62 किमी तक 37 करोड़ की लागत से चौड़ीकरण का काम होगा। पिंडरा विधानसभा में हथिवार से बाबतपुर तक 2.84 किलोमीटर निर्माण 22 करोड़ से होगा। वहीं शिवपुर विधानसभा क्षेत्र में 23 करोड़ की लागत से 8.50 किमी उमरहां-जाल्हूपुर-पचरांव  होते हुए चांदपुर मार्ग तक चौड़ीकरण का काम 8.50 किमी तक होगा।


Credit By Amar Ujala

Back to top button