देश – RBI गवर्नर शक्तिकांत दास की बिगड़ी तबीयत, हॉस्पिटल में हुए एडमिट #INA

RBI Governor Shaktikanta Das: भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास की तबीयत बिगड़ने की खबर सामने आ रही है. तबीयत बिगड़ते ही उन्हें चेन्नई के अस्पताल में एडमिट कराया गया है. जानकारी के अनुसार, सीने में दर्द होने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

RBI गवर्नर की बिगड़ी तबीयत

सेहत की जानकारी देते हुए आरबीआई के एक अधिकारी ने बताया कि चिंता की बात नहीं है, वे अब ठीक हैं.

सीने में दर्द उठने के बाद कराया एडमिट

दरअसल, एसिडिटी की वजह से उनके सीने में दर्द उठा था और हॉस्पिटल लाना पड़ा. दर्द के बाद उन्हें चेन्नई के अपोलो अस्पताल में एडमिट करवाया गया. मिली जानकारी के मुताबिक, कुछ ही घंटों में शक्तिकांत दास को अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी.

10 दिसंबर, 2024 को होगा कार्यकाल पूरा

बता दें कि शक्तिकांत दास का कार्यकाल 10 दिसंबर, 2024 को पूरा हो जाएगा. अगर वह दोबारा से आरबीआई के गवर्नर बनाए जाते हैं तो 1960 के बाद शक्तिकांत सबसे लंबे समय तक गवर्नर पद पर बने रहने का इतिहास रचेंगे. 2018 में उर्जित पटेल के आरबीआई गवर्नर पद के इस्तीफे बाद शक्तिकांत दास गर्वनर बनाए गए थे. 



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button