देश – Breaking News: यूपी की राजधानी लखनऊ में सिलेंडर विस्फोट, घर में लगी भीषण आग #INA
Today Breaking News Live Updates: नमस्कार, न्यूज नेशन के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है. यहां आप पढ़ सकते हैं आज की प्रमुख ख़बरों के साथ-साथ दुनियाभर की ब्रेक्रिंग न्यूज और खास अपडेट्स. देश के लिए आज बेहद खास दिन है, क्योंकि आज से ठीक 75 साल पहले 26 नवंबर 1949 को भारत का संविधान अंगीकार किया गया था. देश के संविधान ने हर नागरिक को स्वतंत्रता के साथ जीवन जीने की आजादी दी है. हालांकि संविधान में कुछ मूल अधिकार और कर्तव्यों की भी बात कही है. जिन्हें देश के हर नागरिक को मानना जरूरी है.
इस बीच बात करते हैं इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) ऑक्शन के दूसरे दिन की. सोमवार को आईपीएल ऑक्शन का दूसरा था जिसमें 13 साल के वैभव इस लीग के सबसे युवा खिलाड़ी बन गए. उधर महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव में जीत के बाद अभी भी मुख्यमंत्री के नाम को लेकर पेंच फंसा हुआ है. हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ही होंगे, सोमवार देर रात उन्होंने दिल्ली में गृह मंत्अरी मित शाह से मुलाकात की. सोमवार को संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हुआ, लेकिन पहले ही दिन संसद के दोनों सदनों को बुधवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया.
ये भी पढ़ें: Delhi Pollution: दिल्ली की हवा अभी भी बेहद खराब, SC ने फिर लगाई सरकार और पुलिस को फटकार
आज की मुख्य खबरें
1. आज भारत के संविधान को अंगीकार किए हुए 75 साल पूरे हो गए. इस मौके पर पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में एक कार्यक्रम का आयोजन होगा. जिसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी. कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला समेत केंद्रीय मंत्री और सांसद शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें: Maharashtra New CM: 11 बजे एकनाथ शिंदे का CM पद से इस्तीफा, जानिए प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री कौन?
2. वहीं कांग्रेस आज से ‘भारत जोड़ो संविधान अभियान’ की शुरुआत करने जा रही है. अभियान का शुभारंभ राजधानी दिल्ली से होगा. कांग्रेस का ये अभियान 26 जनवरी 2025 तक चलेगा. इस कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें: संविधान की 75वीं वर्षगांठ आज, राष्ट्रपति मुर्मू के संबोधन के साथ शुरू होगा ‘हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान’ अभियान
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.