यूपी- ‘कौन हूं, मेरा ठिकाना कहां है, बता दीजिए साहब…’ थाने पहुंचकर पुलिस से किए सवाल, 20 पहले हुआ था किडनैप – INA
बीस साल पहले अगवा हुआ एक युवक गाजियाबाद के खोड़ा थाने पहुंचा. यहां युवक ने पुलिस से घर पहुंचने की मांग की, लेकिन काफी कोशिश के बाद भी पुलिस युवक को उसके घर नहीं पहुंच पाई. पुलिस निरंतर युवक के परिवार की तालाश में लगी हुई है. गाजियाबाद पुलिस ने इस संबंध में गौतमबुद्ध नगर पुलिस की टीम को युवक के बारे में जानकारी दी है. पुलिस का कहना है कि युवक की तलाश में कुछ लोग थाने में आ रहे हैं, लेकिन युवक उन्हें पहचान नहीं पा रहा है.
खोड़ा थाने पहुंचे युवक ने बताया कि मैं नोएडा का रहने वाला हूं. मुझे कुछ लोग अगवा करके राजस्थान के जैसलमेर ले गए थे. उस समय मेरी उम्र केवल 10 साल थी. युवक ने बताया कि ट्रेक में सवार कुछ लोग जबरन ले गए थे, जहां उन्होंने कुछ समय तक मुझे बीहड़ वाले इलाके के एक कमरे में बंद रखा था. बाद में आगवा करने वाले लोग मुझसे जानवर चरवाने लगे थे. युवक ने बताया कि उसको परिवार के बारे में बहुत ज्यादा याद नहीं है.
पुलिस कर रही FIR की तलाश
उसे सिर्फ इतना याद है कि वह चार बहनों का इकलौता भाई है. युवक को अपने परिवार और गांव को भी पता नहीं है. युवक को इतना पता है कि वह सरकारी स्कूल में पढ़ता था, जहां से आते-जाते समय बीच में एक हनुमान मंदिर पड़ता था. खोड़ा पुलिस का कहना है कि युवक के संबंध में गौतमबुद्ध नगर पुलिस के सभी थानों को सूचना दे दी गई है. पुलिस इसके अलावा 20 पहले लापता हुए युवक की गुमशुदगी की FIR तलाश कर रही है, जिससे युवक के परिजन का पता लगाया जा सके.
सोशल मीडिया की भी मदद ले रही पुलिस
पुलिस युवक के परिजनों की तलाश के लिए सोशल मीडिया की मदद ले रही है. सोशल मीडिया के जरिए कुछ लोग थाने पहुंचे थे, लेकिन युवक उनकी पहचान नहीं कर पाया है. पुलिस का कहना है कि अगर कोई भी व्यक्ति युवक के बारे में सटीक जानकारी देते है तो, युवक उसको जांच के बाद सौंप दिया जाएगा. पुलिस ने युवक के परिवार के नहीं मिलने तक रहने और थाने की व्यवस्था कर दी है.
Source link