देश – Cyclone Fengal: तबाही मचाने को तैयार फेंगल तूफान, इस राज्य में भारी बारिश का अलर्ट, NDRF ने संभाला मोर्चा #INA
Cyclone Fengal Update: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड शुरू हो चुकी है, लेकिन देश के एक हिस्से में भारी बारिश का दौर जारी है. इस बीच बंगाल की खाड़ी से उठे एक तूफान ने चिंता और बढ़ा दी है. दरअसल, तमिलनाडु में इनदिनों बेमौसम बारिश हो रही है. पिछले कई दिनों से जारी बारिश का दौर अभी भी थम नहीं रहा लेकिन अब बंगाल की खाड़ी से उठे फेंगल तूफान ने हर किसी की चिंताएं बढ़ा दी है. मौसम विभाग की मानें तो तमिलनाडु में हो रही बारिश ‘तूफान फेंगल’ के चलते ही हो रही है.
आज उठेगा तूफान फेंगल
भारत मौसम विज्ञान विभाग की मानें तो बुधवार को बंगाल की खाड़ी से एक चक्रवाती तूफान उठने वाला है, जो अगले दो दिनों में तमिलनाडु के तट से टकराएगा. आईएमडी के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी भाग में एक दबाव क्षेत्र बन रहा है. जिसके चलते मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग की मानें तो ये दबाव का क्षेत्र आने वाले समय में और तीव्र होकर तूफान में बदल जाएगा. इस तूफान को ‘फेंगल’ नाम दिया गया है.
इन राज्यों में पड़ेगा फेंगल का सबसे ज्यादा असर
मौसम विभाग के मुताबिक, फेंगल तूफान का सबसे ज्यादा असर तमिलनाडु, पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश में देखने को मिलेगा. इसके प्रभाव से इन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में भारी से लेकर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. इस दौरान तेज तूफानी हवाएं भी चलेंगी.
Tamil Nadu | Due to continuous rainfall in the district, Tiruchirappalli District Collector Pradeep Kumar has announced a holiday for all schools & colleges in the district today.
— ANI (@ANI) November 27, 2024
स्कूल-कॉलेजों को किया गया बंद
बता दें कि फेंगल तूफान का असर कल यानी मंगलवार से ही देखने को मिल रहा है. जिसके चलते राज्य के कई जिलों में स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा की गई है. तमिलनाडु के कई इलाकों में मंगलवार से ही भारी बारिश हो रही है. प्रशासन भी तूफान फेंगल से निपटने की तैयारियों में लगा है. तूफान की गंभीरता को देखते हुए तमिलनाडु के त्रिची, रामनाथपुरम, नागपट्टिनम, कुड्डालोर, विल्लुपुरम और तिरुवल्लूर जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.