IPL 2025: इन 2 खिलाड़ियों ने सैयद मुश्ताक अली में मचाया तहलका, CSK के लिए आई गुडन्यूज #INA
IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीददारी करते हुए एक बार फिर मजबूत टीम तैयार कर ली है. नीलामी खत्म होते ही फ्रेंचाइजी के लिए एक अच्छी खबर आ रही है. उनके खरीदे हुए 2 खिलाड़ी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. ये खिलाड़ी कोई और नहीं श्रेयस गोपाल और दीपक हुड्डा हैं…
श्रेयस और दीपक चमके
आईपीएल में 5 ट्रॉफी जीत चुकी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से खूब खरीददारी की और अच्छी टीम बनाई. उन्होंने 75 लाख की बेस प्राइज के साथ आए दीपक हुड्डा को 1.70 करोड़ में खरीदा. तो वहीं, श्रेयस गोपाल को बेस प्राइज पर खरीदकर अपने साथ जोड़ा.
इसके बाद दोनों ही खिलाड़ी सैयद मुश्ताक अली में रंग में आ गए हैं. एक ओर श्रेयस गोपाल ने केरल की ओर से खेलते हुए 22 गेंदों पर 36 रन की पारी खेली, तो वहीं हुड्डा ने 30 गेंदों पर 46 रन बनाए.
ऋतुराज ही संभालेंगे कमान
IPL 2024 में चेन्नई ने ऋतुराज गायकवाड़ को टीम की कमान सौंपी थी. अब अगले सीजन भी गायकवाड़ इस टीम की कमान संभालते नजर आ सकते हैं, क्योंकि नीलामी से पहले CSK ने अपने कप्तान को 18 करोड़ रुपये में रिटेन कर अपने साथ बरकरार रखा.
बता दें, नीलामी से पहले चेन्नई ने 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया था. फ्रेंचाइजी ने अपने कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और रवींद्र जडेजा को सबसे ज्यादा 18-18 करोड़ की कीमत में रिटेन किया. इसके अलावा मथीशा पथिराना को 13 और शिवम दुबे को 12 करोड़ रुपये बरकरार रखा था.
नीलामी के बाद ऐसी है CSK की पूरी टीम
एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, मथीशा पथिराना, रुतुराज गायकवाड़, नूर अहमद, रविचंद्रन अश्विन, डेवोन कॉनवे, सैयद खलील अहमद, रचिन रवींद्र, अंशुल कंबोज, राहुल त्रिपाठी, सैम कुरेन, गुरजापनीत सिंह, नाथन एलिस, दीपक हुडा, जेमी ओवरटन, विजय शंकर, वंश बेदी, आंद्रे सिद्दार्थ, श्रेयस गोपाल, रामकृष्ण घोष, कमलेश नागरकोटी, मुकेश चौधरी, शेख रशीद.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: श्रेयस अय्यर को नहीं मिलेंगे 26.75 करोड़, भरना पड़ेगा मोटा टैक्स, खुद प्रीति जिंटा ने बताया
ये भी पढ़ें: IPL 2025: श्रेयस अय्यर को नहीं मिलेंगे 26.75 करोड़, भरना पड़ेगा मोटा टैक्स, खुद प्रीति जिंटा ने बताया
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.