BJP को नहीं मिलेंगे 25 सीट, EVM एक फ्रॉड, संजय राउत ने दिया बड़ा बयान #INA

Maharashtra News: महाराष्ट्र में महायुति की बड़ी जीत के बाद से विपक्ष लगातार ईवीएम पर सवाल उठा रही है. इतना ही नहीं 99 फीसदी बैटरी चार्ज ईवीएम को लेकर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं. इस बीच शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ‘अगर ईवीएम नहीं होता तो बीजेपी को देशभर में 25 सीटें भी नहीं मिलती.10 साल से ईवीएम पर सवाल उठ रहे हैं. जब कांग्रेस की सरकार थी तब बीजेपी ने ईवीएम पर सवाल उठाया था. 

‘बीजेपी को देशभर में 25 सीटें भी नहीं मिलती’

इस देश में ईवीएम महज एक फ्रॉड है. बैलेट पेपर पर चुनाव होना चाहिए, ईवीएम एक धोखा है. जिस तरह से हरियाणा और महाराष्ट्र के नतीजे आए हैं, हम उसे गलत मानते हैं. देश में चुनाव बैलेट पेपर पर होना चाहिए. बता दें कि महाराष्ट्र में कुल 288 विधानसभा सीटें हैं. महायुति ने विधानसभा चुनाव में 235 सीटों को अपने नाम किया.’

50 सीटों पर सिमट गई महाविकास अघाड़ी

वहीं, विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी (MVA) महज 50 सीट पर ही सिमट कर रह गई. इस शर्मनाक हार के बाद से एमवीए के नेता ईवीएम पर सवाल उठा रहे हैं. इस बीच विपक्ष को महायुति के नेता जवाब देते भी नजर आ रहे हैं. बीजेपी नेता चंद्रशेखर बावनकुळे ने जवाब देते हुए कहा कि जब लोकसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी को बहुमत मिला तो ईवीएम सही था. 5 महीने पहले लोकसभा चुनाव के समय ईवीएम सही से काम कर रहा था, लेकिन आज विधानसभा चुनाव में जहां से उनके प्रत्याशी जीते हैं, वहां ईवीएम सही से काम कर रहा था, लेकिन जहां उनके प्रत्याशी हार कर वहां ईवीएम खराब था. 

देवेंद्र फडणवीस बनेंगे सीएम!

वहीं, प्रचंड जीत के बाद से महायुति में सीएम पद के उम्मीदवार को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म नजर आ रहा है. जानकारी की मानें तो देवेंद्र फडणवीस का नाम सीएम पद के लिए तय हो चुका है. आज शाम तक इसकी आधिकारिक घोषणा की जा सकती है. 



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button