देश – Maharashtra CM: महाराष्ट्र में तस्वीर हुई साफ, बीजेपी आलाकमान ने इन चेहरों पर लगा दी मुहर! #INA

Maharashtra CM: महाराष्ट्र में कौन सीएम कौन बनेगा? यह सवाल 23 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद से ही उठ रहे हैं. शिवसेना के एकनाथ शिंदे दोबार सीएम बनने की मांग कर रहे थे, लेकिन 137 विधायकों के समर्थन के साथ बीजेपी देवेंद्र फडणवीस को प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री बनाना चाह रहे हैं. इन सबके बीच बड़ी खबर सामने आ रही है. बीजेपी आलाकमान ने देवेंद्र फडणवीस के नाम पर मुहर लगा दी है. हालांकि अब तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. किसी भी समय इसकी आधिकारिक घोषणा की जा सकती है.

बीजेपी आलाकमान ने इन नामों पर लगाई मुहर!

इन सबके बीच जहां सीएम पद का नाम तय हो चुका है तो वहीं प्रदेश के डिप्टी सीएम पद के लिए भी नाम तय हो चुका है. पिछली सरकार की तरह इस बार भी प्रदेश में एक सीएम और दो डिप्टी सीएम बनेंगे. देवेंद्र फडणवीस सीएम तो एनसीपी पार्टी के अध्यक्ष अजित पवार डिप्टी सीएम और एकनाथ शिंदे की जगह उनके बेटे श्रीकांत शिंदे डिप्टी सीएम बनने वाले हैं.

यह भी पढ़ें- BJP को नहीं मिलेंगे 25 सीट, EVM एक फ्रॉड, संजय राउत ने दिया बड़ा बयान

शिंदे ने क्या-क्या रखी शर्त?

सूत्रों की मानें तो एकनाथ शिंदे ने अपनी जगह अपने बेटे को डिप्टी सीएम बनाने की शर्त रखी है. इसके साथ ही महायुति के संयोजक पद की भी जिम्मेदारी मांगी है. अगर शिंदे को यह दोनों पद नहीं दिए जाते हैं तो शिवसेना महायुति का साथ छोड़ सकती है. 

शिंदे की मांग के सामने झुक जाएगी BJP!

बुधवार को शिंदे और अजित पवार के बीच खास मुलाकात हुई है. यह मुलाकात करीब 1 घंटे तक चली है. सियासी गलियारों में इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं. शिंदे ने महाराष्ट्र कैबिनेट में गृहमंत्रालय की भी जिम्मेदारी शिवसेना को देने की शर्त रखी है. अचानक से शिंदे के बागी तेवर ने महाराष्ट्र की सियासत में भूचाल ला दिया है. अब तक सीएम पद की मांग करने वाले शिंदे अब बेटे श्रीकांत शिंदे के लिए डिप्टी सीएम की मांग कर रहे हैं. अब देखना यह होगा कि प्रदेश में सबसे बड़ी पार्टी बनने के बाद भी बीजेपी शिवसेना के इन शर्तों को मानती है या फिर बीजेपी भी अपना कोई दूसरा दांव चलती है.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button