देश – Video: CSK की टीम खुलेआम करती थी मैच फिक्सिंग, IPL के फाउंडर ललित मोदी ने पूर्व ICC चेयरमैन पर लगाए गंभीर आरोप #INA
Lalit Modi Accused N Srinivasan Fixing: इंडियन प्रीमियर लीग के फाउंडर और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी एक बार फिर से चर्चाओं में हैं. उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के मालिक एन श्रीनिवासन पर मैच फिक्सिंग के गंभीर आरोप लगाए हैं. बता दें कि एन श्रीनिवासन BCCI के पूर्व चेयरमैन भी रह चुके हैं. उनके और ललित मोदी के बीच हुए मतभेद किसी से छुपे नहीं हैं. अब एक पॉडकास्ट पर चर्चा करते हुए ललित मोदी ने सीएसके के मालिक पर अंपायर फिक्सिंग के आरोप लगाए हैं.
सोशल मीडिया पर एक पॉडकास्ट का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में ललित मोदी ने बताया कि एन श्रीनिवासन सीएसके के मैचों में अंपायरों की अदला-बदली किया करते थे. उन्होंने कहा, “उन्होंने अंपायरों को बदलने का काम भी किया, वो CSK के मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स के अंपायरों को काम दिया करते थे. ये सब मुझे अच्छा नहीं लगता था, क्योंकि वो खुलेआम फिक्सिंग कर रहे थे. मैंने जब उनके खिलाफ आवाज उठाने की कोशिश की तो वो मेरे खिलाफ चले गए.”
फिर सुर्खियों में आया एंड्रयू फ्लिंटॉफ का मुद्दा
ललित मोदी ने एक बार फिर से एंड्रयू फ्लिंटॉफ पर हुए विवाद पर बड़ा बयान दिया है. दरअसल CSK के मालिक एन श्रीनिवासन पर आरोप लगाए जाते हैं कि उन्होंने IPL 2009 के ऑक्शन में एंड्रयू फ्लिंटॉफ को खरीदने के लिए ऑक्शन को फिक्स कर दिया था. ललित ने फिर से उस विषय को उछालते हुए बताया कि श्रीनिवासन की जिद थी कि वो फ्लिंटॉफ को खरीदना चाहते थे और हर एक फ्रैंचाइजी को उनके द्वारा की गई फिक्सिंग के बारे में जानकारी थी.
ललित मोदी ने अपने नए बयान में कहा, “हां, हमने ऑक्शन में फिक्सिंग की थी. हर एक फ्रैंचाइजी को इसकी जानकारी थी. हमने सबसे कहा था कि फ्लिंटॉफ पर बोली ना लगाएं, क्योंकि श्रीनिवासन उन्हें अपनी टीम में शामिल करना चाहते थे. वो राह में कांटा बनना चाह रहे थे, क्योंकि उनका मानना था कि आईपीएल का प्रयोग सफल नहीं होगा.”
Lalit Modi accused Srinivasan of:
• Rigging IPL auctions
• Manipulating player selections by influencing other franchises
• Fixing umpires for CSKBut aren’t similar allegations applicable to MI & Ambani too? Why the silence?#IPLAuction pic.twitter.com/PqTynfCQXu
— Chikku (@imChikku_) November 27, 2024
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.