कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बुधवार तड़के हुए कार हादसे में बरेली के भी एक डॉक्टर की मौत हुई है। डॉक्टर की मौत के बाद उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। नवाबगंज के मोहल्ला गंगवार कॉलोनी निवासी डॉक्टर नरदेव सिंह (32 वर्ष) सैफई मेडिकल कॉलेज में एमडी की पढ़ाई कर रहे थे। वह मंगलवार की शाम को अपने दोस्तों के साथ कार से शादी समारोह में लखनऊ गए थे। रात में ही वहां से सैफई के लिए चल दिए थे।
बुधवार सुबह करीब चार बजे तिर्वा क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर कार चालक को नींद की झपकी आने से अनियंत्रित कार डिवाइडर को तोड़ते हुए आगरा की तरफ से आ रहे ट्रक से जा टकरा गई। हादसे की सूचना पर पहुंची यूपीडा व पुलिसकर्मियों ने घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने अनिरुद्ध वर्मा, नरदेव सिंह, अरुण कुमार, संतोष कुमार मौर्य व अज्ञात को मृत घोषित कर दिया। सभी मृतक डॉक्टर थे और सैफई मेडिकल कॉलेज में पीजी कर रहे थे।
पुल हादसा: गूगल मैप पर अब नहीं दिखेगा ‘मौत का रास्ता’, बदायूं की डीएम ने शासन को भेजी रिपोर्ट
इधर, हादसे की सूचना मिलते ही नरदेव सिंह के परिवार में कोहराम मच गया। उनका परिवार नवाबगंज के मोहल्ला गंगवार कॉलोनी में रहता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि नरदेव तीन भाइयों और बहन में सबसे छोटे थे। नरदेव की शादी नहीं हुई थी। हादसे की खबर मिलते ही उनके परिजन कन्नौज रवाना हो गए हैं।